इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जुझ रहे है। इस वायरस से दुनियाभर में अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस महासंकट ने पीएम मोदी को लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे खड़ा कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में एक सर्वे किया गया था जिसमे पीएम मोदी की लोकप्रियता 68 प्रतिशत बताई गई है और इस बात की जानकारी अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कनसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने दी है। इससे पहले साल की शुरुआत में पीएम मोदी की रेटिंग 62 प्रतिशत थी।
वहीं पीएम मोदी की रेटिंग में सुधार कोरोना वायरस की वजह से हुआ। पीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने देश में 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी। वहीं इसके बाद फिर उन्होंने 14 अप्रैल को 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया। वहीं, उन्होंने वैश्विक नेताओं को महामारी से निपटने में एकजुट करने की भी कोशिश की।
सार्क देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। जी20 देशों की बैठक कराने के लिए नई पहल की। इसी के साथ ही मुसीबत के समय दवाइयों के निर्यात से प्रतिबंध हटाते हुए दुनियाभर के देशों को दवाई सप्लाई की।वहीं देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पीएम मोदी द्वारा की उनकी तैयारी की वजह से उनकी रेटिंग में सुधार आया है साथ ही वो अब पहले नंबर पर आ गए हैं।
इसी के साथ गैलप के हालिया पोल के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से ट्रंप की लोकप्रियता 49 प्रतिशत थी जो कि गिरकर अब 43 प्रतिशत हो गई है। इसी के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैन्युअल लोपेज ओब्राडार दूसरे नंबर पर हैं और जापान के पीएम शिंजो आबे सबसे नीचे हैं। आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 600 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 18 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।