नए साल पर PM मोदी ने दी देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- साल 2020 आपके लिए रहे शानदार

पूरा देश नए साल का जश्न मना रहे है। ज्यादातर लोग इस मौके पर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर का विश कर रहे हैं। इसी बीच हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और अपने अधिकारिक ट्वीटर हैडंल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” साल 2020 आपके लिए शानदार रहे यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो। सभी स्वस्थ्य रहें और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो। आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1212185312144674817

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। उन्होंने भी अपने अधिकारिक ट्वीटर हैडंल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर। यह साल आपका बेहतर हो। 2020 का स्वागत।”

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1212079743903731712

गौरतलब है कि देश-विदेश में नए साल पर लोग जमकर आतिशबाजी और गीत संगीत के धुन पर इंजाय करते हैं और अलग अलग जगह पर नए साल का स्वागत अपने अपने तरीके से करते हैं और इस पल को एक खास पल बनाते हैं। इस अवसर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम भी दिखे।

दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग रेस्त्रों, पबों से लेकर अन्य जगह पर मस्ती और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, हालाकिं देश के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबल भी मुस्तैद है। वहीं  दिल्ली में जगह जगह अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। दिल्ली के अलावा बात अगर मुंबई के कानून व्यवस्था को लेकर किया जाए तो यहां पर 40 हजार से ज्यादा अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी लोगों पर नजर रखी जाएगी।