कैरेबियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज किरॉन पोलार्ड (Kiron Pollard) मौजूदा समय में दुनिया भर के क्रिकेट लीग में अपने बल्ले से तूफान ला रहे हैं।
किरॉन पोलार्ड आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इसके बाद भी उनका बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में यूएई में इंटरनेशनल t20 लीग का समापन हुआ है और इसके बाद पोलार्ड पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) में भी रंग में नजर आ रहे हैं।
पीएसएल के पहले ही मुकाबले में किरॉन पोलार्ड ने दिखाया दम
11 फरवरी को पीएसएल का पहला मुकाबला खेला गया। पहले मुकाबले में लाहौर कलंदर और मुल्तान सुल्तान एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर थी।
मैच बड़ा ही रोमांचक रहा और आखिर में लाहौर की टीम ने 1 रन से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई। मैच में मुल्तान सुल्तान के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए किरॉन पोलार्ड ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए। छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने एक रोमांचक सिक्स भी जड़ा।
पाकिस्तान के राउफ को बनाया निशाना
पाकिस्तान सुपर लीग के पहले मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के लिए खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज किरॉन पोलार्ड ने लाहौर कलंदर के लिए पारी का 19 ओवर फेंक रहे पाकिस्तानी गेंदबाज हैरिस राउफ के ओवर की तीसरी गेंद पर करारा छक्का मारा। पोलार्ड का छक्का इतना करारा था कि गेंदबाज राउफ भी चौक गए।
ये भी पढ़ें :भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते दिखी PAK कप्तान बिस्माह मारूफ, इन्हें माना हार का जिम्मेदार
पीएसएल के पहले मुकाबले का ऐसा रहा हाल
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खेली जा रही पीएसएल के पहले मुकाबले में लाहौर कलंदर और मुल्तान सुल्तान भिड़ी थीं। मुकाबले में मुल्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 175 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान की टीम 20 ओवर में केवल 174 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई और उसे मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। आखिरी गेंद पर जीत के लिए टीम को 6 रनों की दरकार थी मगर बल्लेबाज केवल चौका ही लगा पाया।
ये भी पढ़ें :भारत vs पाकिस्तान के बीच मैच में बने कुल 7 रिकाॅर्ड, रिचा घोष ने किया कमाल तो दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास