पटरी पर लौट रही जिंदगी! दुबई में लोगों के लिए फिर से खुले पार्क और होटल

New Delhi: इस समय लगभग पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है। कुछ देशों ने इस महामारी पर अपनी पकड़ कुछ हद तक बना ली है, और कई लोगों कि जिंदगी अब समान्य रूप से पटरी पर आ रही है। दुनिया के इन्हीं देशों में UAE भी शामिल हो गया है। बता दें कि UAE में शॉपिंग सेंटर्स और मॉल खुलने के बाद अब बिजनेस व टूरिस्ट की ओर से पब्लिक पार्क्स को भी खोल देने की इजाजत मिल गई है।

इतना ही नहीं UAE में इन सब जगहों के साथ कुछ होटल्स में गेस्ट को भी प्राइवेट बीच पर जाने की इजाजत दे दी गई है। अगर UAE की मीडिया की बात मानें तो यहां पर देश में लगे लॉकडाउन को धीरे-धीरे करके खोला जा रहा है। UAE में कोरोना से बचने के लिए देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था।

1 57

वहीं UAE सरकार की ओर बताया गया हैं कि बिजनेस को फिर से शुरु करने के ऐलान के साथ ही इनके लिए कुछ गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल्स दिए गए है। जिसका सही तरीके से पालन करने वाले बिजनेस मैन का ही अपना काम एक्टिव रखने की इजाजत होगी। इसके साथ ही UAE सरकार ने देश के अलग अलग सैक्टर्स के लिए अलग अलग गाइडलाइन्स लिस्ट जारी किए है। बता दें कि UAE के साथ अमिरात शहर में शामिल दुबई की पॉपुलेशन सबसे ज्यादा है।

बता दें कि देश में पब्लिक पार्ट में सिर्फ 5 लोगों के ग्रुप को जाने की इजाजत होगी। वहीं होटल में आए गेस्ट से कर्मचारी को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। इसके अलावा UAE ने ट्राम और फेरी सर्विस को भी जल्द ही शुरू करने का फैसला लिया है। हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देश में अभी भी मंदिर, मस्जिद, सिनेमाहॉल और नाइट कल्ब बंद ही रहेंगे। लेकिन लोगों कि जरूरतों के ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन के बीच कुछ राहत भरे फैसले लिए है।