इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया है।
इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले के पहले मैच में अंतिम 11 में शामिल किया गया है। कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत के दिग्गज लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को डेब्यू का कैप दी है। ईडन गार्डन मैदान पर उतरते ही रवि बिश्नोई भारत के लिए T20 क्रिकेट खेलने वाले 95 वें क्रिकेटर बन गए।
गांव में रहने के दौरान खेतों में करते थे क्रिकेट प्रैक्टिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ आज अपना डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष झेला है। 21 साल की रवि विश्नोई ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत गांव की खेतों में प्रैक्टिस करते हुए की थी। बचपन में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) खेतों की ऊंची नीची जमीन पर बॉलिंग प्रैक्टिस करते थे। वहां से निकलकर आज रवि विश्नोई ने भारत के लिए पहला T20 मुकाबला खेला है।
क्रिकेट एकेडमी से जुड़ने के बाद लगे थे उम्मीदों को पंख
5 सितंबर साल 2000 में जन्मे रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का परिवार गांव से आकर जोधपुर में बस गया था। उनकी मां के अनुसार, गांव में रहने के दौरान भी रवि ने क्रिकेट की प्रेक्टिस नहीं छोड़ी थी। खेतों की उबड़खाबड़ जमीन पर गेंदबाजी करते थे। जोधपुर आने के बाद उनकी उम्मीदों को पंख लगे और उन्होंने यहां पर एक क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग की।
पिता ने नाराज होकर कही थी क्रिकेट छोड़ने की बात
आईपीएल में चमक बिखेर कर टीम इंडिया तक का सफर तय करने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के क्रिकेट कैरियर के दौरान एक ऐसा भी समय आया जब वे अंडर 16 टीम में चयनित नहीं हुए। इसके बाद उनके पिताजी काफी नाराज हुए उन्होंने रवि बिश्नोई से क्रिकेट छोड़ने को भी कहा था। लेकिन उनके कोच ने पिताजी से बात करके उन्हें मनाया था।
आईपीएल से चमका किस्मत का सितारा
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने जोधपुर में अपने कोच प्रद्योत सिंह से क्रिकेट का ककहरा सीखा है। इस खिलाड़ी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाई थी। उस समय कहा जाने लगा था कि यह खिलाड़ी आगे चलकर भविष्य में बड़ा सितारा बनेगा।
साल 2020 के आईपीएल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद से रवि बिश्नोई ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब होने भारत के लिए भी डेब्यू मुकाबला खेल लिया है।
गौरतलब है बीते 2 सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) साल 2022 के आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेलते दिखेंगे। उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 23 मैच खेलकर 6.96 इकोनामी रेट के साथ 24 विकेट लिए हैं।