इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने आरसीबी (RCB ) को सात विकेट से बड़ी मात दी है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है।
फाइनल मुकाबले में उसका सामना 29 मई को इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे धाकड़ टीम गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 158 रन ही लगाए थे। पूरी टीम प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की शानदार गेंदबाजी के सामने एक एक रन के लिए तरसती दिखाई दी।
Obed + Prasidh: 8-0-45-6 vs RCB.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2022
राजस्थान रॉयल्स के प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 22 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 17 गेंदें डॉट डालने के साथ 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस मुकाबले में अपने ओवरों में कुल चार बाउंड्री दी। इसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है।
इन बड़े खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन
आपको बताते चलें की (Prasidh Krishna) ने पिछले मुकाबले में काफी रन लुटाए थे। हालांकि,उन्होंने इस मुकाबले में विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और वानिंदू हसारंगा का विकेट लेकर पिछले मुकाबले के गम को भुला दिया है। उन्होंने इस मुकाबले में विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का विकेट लेकर बेंगलुरु की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया था।
इतना ही नहीं Prasidh Krishna ने पारी के 19 ओवर में मौजूदा आईपीएल में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक को डगआउट वापस भेजा।
अगर कहीं इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक का बल्ला चल जाता तो मुकाबले का नतीजा बदल सकता था। लेकिन Prasidh Krishna ने दिनेश कार्तिक का काम तमाम कर दिया। उन्होंने दिनेश कार्तिक को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर वानिंदू हसारंगा को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में आरसीबी की टीम बैकफुट पर आ गई।
आपको बताते चलें कि इस मुकाबले में एक तरफ जहां Prasidh Krishna ने 3 विकेट हासिल किए हैं तो वही ओबेद मै काय ने भी तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। ओबेद ने आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, महिपाल लॉमरोर और हर्षल पटेल को चलता किया।
क्वालीफायर -1 में डेविड मिलर ने की थी प्रसिद्ध कृष्णा की धुलाई
Prasidh Krishna gets his mojo back!#IPL2022
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 28, 2022
गौरतलब है कि क्वालीफायर वन में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आपस में भिड़ी थी। उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर (David Miller) ने प्रसिद्ध कृष्णा को निशाने पर लेते हुए पारी के अंतिम ओवर में तीन गगनचुंबी छक्के लगाए थे।
उस मुकाबले के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ट्रॉल्स के निशाने पर आ गए थे। हालांकि अब उन्होंने आरसीबी पर राजस्थान रॉयल्स को बड़ी जीत दिलाकर अपनी टीम के लिए शानदार काम किया है।