भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। हालांकि इसके पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के सभी फाॅर्मटों से संन्यास लेने की घोषणा कर दिए।
गौरतलब है कि प्रवीण कुमार ने अपना पहला अर्न्तराष्ट्रीय मैच टीम इंडिया की तरफ से साल 2007 में खेला था। वहीं आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ सा 2012 में खेला था। तब से उन्हें टीम इंडिया में खेलना का मौका नहीं मिल सका था। बात अगर प्रवीण कुमार के अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की करे तो उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से अब तक कुल 6 टेस्ट मैच, 68 वनडे और 10 टी 20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उनका क्रिकेट को अलविदा करना निश्चि तौर पर भारतीय फैंसो के लिए एक निराशाजनक खबर साबित हो सकता है।
वहीं तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने सभी फाॅर्मटों के क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर कहा कि मुझे अब किसी भी बात का मलाल नहीं है, जितना खेला दिल से खेला और इसके लिए मैं भगवान को शुक्रगुजार कहना चाहता हूं।