IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20I सीरीज में टीम इंडिया में कई बदलाव हुए है। जहां टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या है। वहीं टीम के उपकप्तान में भी बदलाव हुआ है।
पहली बार सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा भारत की टीम अलग सलामी बल्लेबाज़ के साथ खेलती नज़र आयेगी। ऐसी नजर आ सकती है पहले टी20I में भारत की प्लेइंग इलेवन।
ओपनर : ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़
भारत के लिए ओपनिंग ओडीआई में अभी दोहरा शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन और डोमस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने वाले ऋतुराज करेंगे। दोनों ने हाल में अपनी टीम को अलग अलग परिस्थिति में गजब की शुरुआत दी हैं। भारतीय टीम को भी उनसे ऐसी ही उम्मीद होगी।
ये भी पढे़ं- रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा रहा तबाही, अब UP के इस खिलाड़ी को मिला बड़ा इनाम, भारतीय टीम में हुआ चयन
मिडल ऑर्डर : सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी
भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में नंबर 1 टी 20I खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव नज़र आयेंगे। सूर्या को थोडा ऊपर भेजा जा सकता है जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंद मिले। देखा गया है जब हार्दिक कैप्टन होते है तो वह अक्सर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आते है।
इसके अलावा संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को भी टीम द्वारा मौका दिया जा सकता है। ये दोनो पांचवे और छठे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे।
लोअर मिडिल ऑर्डर : वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल
वॉशिंगटन ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। साथ ही वह एक बेहतरीन गेंदबाज भी है। ऐसे में वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे साथ ही गेंदबाजी की जिम्मेदारी भी निभायेंगे।
उनके अलावा हर्षल पटेल जिन्होंने आईपीएल में कुछ अच्छी बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी की है 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके अलावा वह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज भी होंगे।
गेंदबाज : अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल
वहीं तेज गेंदबाजी में हर्षल का साथ 2022 में भारत के लिए बेहद अच्छे रहे डेथ ओवर और पावरप्ले गेंदबाज अर्शदीप देते नजर आयेंगे।
इसके आलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा करने वाले मुकेश कुमार भी डेब्यू करते नज़र आयेंगे। उनके अलावा भारत के मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें- समझ से परे सिलेक्टर्स का फैसला, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह