World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। जिस कारण विश्व विजेता बनने के लिए सभी टीमों को भारत ने वनडे मैच खेलने होंगे। वर्ल्ड कप 2023 को लेकर क्रिकेट जगत के कई पूर्व महान खिलाड़ी अपनी अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है।
Read More-IND vs WI 2023: दूसरे टी20 में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी
ग्लेन मैकग्रा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक पूर्व महान खिलाड़ी हैं। ग्लेन मैकग्रा ने अपने समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए खतरनाक गेंदबाजी कर आज अपना नाम विश्व क्रिकेट में बहुत बड़ा बना रखा है। अपने समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए खतरनाक गेंदबाजी कर आज अपना नाम विश्व क्रिकेट में बहुत बड़ा बना रखा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ग्लेन मैकग्रा ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बयान देते हुए कहा है कि ‘ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम वनडे से बिल्कुल अलग है और पिछले समय से ऑस्ट्रेलिया टीम ने वनडे में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। जिस कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने का शानदार अवसर है। ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में से एक है।’ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तानी वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सौंपी गई है।
इन टीमों के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी शामिल हो सकती है क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम साल 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड टीम को हराया था। इसके साथ ग्लेन मैकग्रा ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भी नाम लिया है। मैकग्रा के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घरेलू मैदानों पर वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेलने का बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगी। जिस कारण भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रमुख दावेदार है।
Read More-हिंदी में होटल को क्या बोलते? जवाब देने मे अच्छे- अच्छों का चकराया सिर