पाकिस्तान की हार पर इमरान खान की Ex-Wife रेहम का तंज, बोलीं- ‘खान साहब आपको ये नहीं बोलना था’

11 नवंबर 2021 को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त कर दिया। सेमीफाइनल में मिली इस हार के बाद पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। पाकिस्तान की इस हार के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर उन्होंने कहा सेमीफाइनल में हार मिलने के बाद टीम कैसा महसूस कर रही होगी। उन्हें मालूम है मगर हम सबको और उन्हें ( खिलाडियों) को पाकिस्तान की टीम के परफारमेंस पर गर्व करना चाहिए।

पाक टीम की हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, बाबर आजम और उनकी टीम के लिए, “मैं जानता हूं कि आप सभी इस वक्त कैसा महसूस कर रहे होंगे। क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर इस तरह की निराशाओं का सामना मुझे भी करना पड़ा है। मगर आपने जिस तरह का क्रिकेट खेला है और जो अपनी जीत में विनम्रता दिखाई है उस पर आपको गर्व होना चाहिए बधाई हो टीम आस्ट्रेलिया।”

इसके पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि यदि पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह 14 नवंबर को यूएई की दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में होने वाले फाइनल मुकाबले को देखने जा सकते हैं। पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के बाद ऐसा हो पाना संभव नहीं है।

इमरान खान की एक्स वाइफ का तंज

reham khan paak patrakaar

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार मिलने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने ट्वीट कर लिखा, “खान साहब आपको कहा भी था कि फाइनल देखने की जिद ना करें।”

दोनों के बीच कुछ ही दिनों में हो गया था तलाक

imraan reham 2

आपको बता दें कि रेहम खान ब्रिटिश पाकिस्तानी पत्रकार हैं इन्होंने इमरान खान से 2014 में शादी की थी और शादी की कुछ वक्त बीतने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

मैथ्यू वेड और स्टोइनिस की बदौलत जीत की दहलीज पर पहुंचा पर ऑस्ट्रेलिया

5

वहीं अगर बात करें इस मुकाबले की तो टास जीतकर कंगारुओं ने पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोते हुए 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड 41 रन नाबाद और मार्कस स्टोइनिस 40 रन नाबाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर को होगा।