23 महीने से टीम इंडिया से दूर, सहवाग की तरह खड़े खड़े लगाता चौके छक्के, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मिल सकता मौका

टीम इंडिया को जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इस दौरान टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। फिलहाल इस दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान से बड़ी जानकारी सामने आई है।

बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 27 जून को हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक BCCI की सेलेक्शन कमेटी 27 जून को टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है।

पृथ्वी शॉ कर सकते हैं टीम में कमबैक

माना जा रहा है कि इस दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया सकता है। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौके मिले।

अगर ऐसा हुआ तो सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर भी भारतीय चयनकर्ता भरोसा जता सकते हैं। पृथ्वी शॉ एक युवा सलामी बल्लेबाज हैं जो इस दौरे में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

बताते चले कि पृथ्वी शाॅ ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ ही 25 जुलाई, 2021 में खेला था, तब से करीब 23 महीने से वो टीम इंडिया से दूर हैं।

वीरेंद्र सहवाग से होती है पृथ्वी की तुलना

आज के दौर में t20 क्रिकेट खेलने के लिए बल्लेबाजों में साहस होना चाहिए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ t20 फॉर्मेट की क्रिकेट के लिए उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेगी जो धाकड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते और शुरुआत से ही गेंदबाज पर दबाव बनाकर रखने के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें- WTC Final में फ्लॉप हुए चेतेश्वर पुजारा की होगी छुट्टी, ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बनेंगे टीम इंडिया की नई दीवार

पृथ्वी शाॅ आईपीएल में 147 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह खिलाड़ी कितना खतरनाक है। ‌ उनके इसी अंदाज को देखकर पृथ्वी की तुलना पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होती है।

पृथ्वी शाॅ के पास वीरेंद्र सहवाग की तरह खड़े खड़े चौके छक्के जड़ने की महारत हासिल हैं। उन्होंने कई दफा अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

अब तक सिर्फ एक टी-20 मैच खेल सके हैं

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने नेशनल टीम के लिए अपना एकमात्र t20 मुकाबला 2021 में जुलाई के महीने में खेला था। दूसरी तरफ इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत के लिए 2019 में खेला था। मौजूदा समय में यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में जमकर रन टूट रहा है।

घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के अलावा पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के बाद से लगभग 7 से लेकर 8 किलोग्राम तक वजन कम कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को चयन करता वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की क्रिकेट के लिए टीम में चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की टीम KKR ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, जिस खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, अब उसी ने 9 गेंदों पर जड़े 46 रन