IND vs NZ: समझ से परे कोच-कप्तान का फैसला, सहवाग जैसे धुरंधर बल्लेबाज को नहीं दिया आखिरी टी20 में मौका

IND vs NZ: तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 1 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

बेंच पर ही बिताना पड़ा पूरी सीरीज

आज के मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने जिस प्लेयर को मौका नहीं दिया। वो रहे पृथ्वी शाॅ। पृथ्वी शाॅ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज की के स्कायड में मौका दिया गया था।

क्रिकेट फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि आखिरी टी20 में पृथ्वी शाॅ को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया जाएगा, लेकिन उन्हें आखिरी टी20 में भी मौका नहीं मिला। ऐसे में अब पूरे टी20 सीरीज में उन्हें बेंच पर ही अपना समय बिताना पड़ा।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: निर्णायक टी20 में हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, टीम इंडिया से इस स्टार प्लेयर की छुट्टी, यहां जानें प्लेइंग 11

समझ से परे कप्तान-कोच का फैसला

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर पृथ्वी शाॅ को मौका नहीं दिए जाने का कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ का फैसला समझ से परे नजर आ रहा है। दरअसल पृथ्वी शाॅ ने हालिया समय में घरेलू सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक ठोका था।

इसके अलावा वो मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही t20 सीरीज में शुभमन गिलका बल्ला रुठा हुआ है। बावजूद इसके हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को मौका दिया। उनकी जगह पृथ्वी शाॅ को मौका दिया जा सकता था।

सहवाग जैसा चौके छक्के जड़ने में माहिर

पृथ्वी शाॅ के पास भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जैसा चौके छक्के जड़ने में माहिर है। उन्होंने कई दफा अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को सहवाग जैसे धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को मौका नहीं दिए जाने पर निराशा हुई होगी।

ये भी पढ़ें- यूसुफ पठान ने 7वें नंबर पर 134 के स्ट्राइक से मचाया गदर, उड़ाए 2 गगनचुंबी छक्के, फिर भी टीम को मिली हार