17 महीने से टीम इंडिया से दूर, सहवाग की तरह खड़े खड़े लगाता चौके छक्के, अब श्रीलंका के खिलाफ मिल सकता है मौका

टीम इंडिया ने बांग्लादेश की सरजमीं पर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 2-0 से अपने नाम करके साल का सुखद अंत किया है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में चयनकर्ता स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को t20 टीम की अगुवाई का जिम्मा दे सकते हैं।

पृथ्वी शॉ कर सकते हैं टीम में कमबैक

घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली t20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल की अनुपस्थिति में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें- जानिए कब होगी रोहित, बुमराह और जडेजा की भारतीय टीम में वापसी, फैंस कर रहे बेसब्री से इतंजार

ऐसे में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम में शामिल किया जा सकता है। पृथ्वी शॉ एक युवा सलामी बल्लेबाज हैं जो इस सीरीज में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

बताते चले कि पृथ्वी शाॅ ने अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ ही 25 जुलाई, 2021 में खेला था, तब से करीब 17 महीने से वो टीम इंडिया से दूर हैं।

वीरू से होती है पृथ्वी की तुलना

आज के दौर में t20 क्रिकेट खेलने के लिए बल्लेबाजों में साहस होना चाहिए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ t20 फॉर्मेट की क्रिकेट के लिए उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेगी जो धाकड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते और शुरुआत से ही गेंदबाज पर दबाव बनाकर रखने के लिए जाने जाते हैं।

पृथ्वी शाॅ आईपीएल में 147 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह खिलाड़ी कितना खतरनाक है। ‌ उनके इसी अंदाज को देखकर पृथ्वी की तुलना पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होती है।

पृथ्वी शाॅ के पास वीरेंद्र सहवाग की तरह खड़े खड़े चौके छक्के जड़ने की महारत हासिल हैं। उन्होंने कई दफा अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

अब तक सिर्फ एक टी-20 मैच खेल सके हैं

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने नेशनल टीम के लिए अपना एकमात्र t20 मुकाबला 2021 में जुलाई के महीने में खेला था। दूसरी तरफ इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत के लिए 2019 में खेला था। मौजूदा समय में यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में जमकर रन टूट रहा है।

घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के अलावा पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के बाद से लगभग 7 से लेकर 8 किलोग्राम तक वजन कम कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को चयन करता श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की क्रिकेट के लिए टीम में चुन सकते हैं।

राहुल त्रिपाठी को भी मिल सकता है मौका

श्रीलंका के खिलाफ t20 फॉर्मेट की क्रिकेट के लिए चयनकर्ता राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल कर सकते हैं। राहुल त्रिपाठी आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक की अगुवाई में खेली गई दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दौरान भी टीम में शामिल थे। मगर उस दौरान उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था।

श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को रेस्ट दिया जा सकता है। ऐसे में राहुल त्रिपाठी को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए टीम में चुना जा सकता है। इस खिलाड़ी ने अब तक अपने आईपीएल कैरियर में कुल 76 मुकाबले खेलकर तकरीबन 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 1798 रन बनाए हैं।

गौरतलब है भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी को मुंबई में पहला t20 मुकाबला खेलेगी, सीरीज का दूसरा t20 मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा, t20 सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है।

t20 सीरीज संपन्न होने के बाद वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला तिरुवंतपुरम में 15 जनवरी को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें :हार्दिक पांड्या की टीम को मिला आंद्रे रसेल दूसरा पॉवर हिटर, महज 50 लाख देकर आशीष नेहरा ने ऐसा चला दांव