सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम की घोषणा हो गई है। टीम में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है। टीम की अगुवाई का जिम्मा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है।
इस खिलाड़ी को टीम प्रबंधन ने ओवरवेट होने के कारण रणजी की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था। मगर अब उन्हें लंबे समय बाद फिर टीम में शामिल कर लिया है। रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करने वाले सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिली है। साथ ही टीम में सिद्धेश लॉड को भी शामिल किया गया है। सिलेक्टर्स ने जो टीम घोषित की है उसमें सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नही है। बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत कारणों के चलते शुरू के कुछ मैच नही खेल पाएंगे।
श्रेयस अय्यर हैं शानदार फार्म में
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने अब तक मुंबई के लिए रणजी के इस सीजन में 452 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत काफी शानदार रहा है। 90 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दो शतक लगाने में भी कामयाबी पाई है।
इस बल्लेबाज ने उड़ीसा के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज़ 228 गेंद का सामना करते हुए 24 चौके और 9 छक्के की बदौलत 233 रन कूटे थे। एक दूसरे मुकाबले में उन्होंने महाराष्ट्र के विरुद्ध 190 गेंद पर 12 चौके और चार छक्के लगाकर 142 रनों की शानदार पारी खेलकर मुंबई को जीत दिलाई थी।
पृथ्वी शॉ लौटे वापस
अपने बढ़ते वजन के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले पृथ्वी शॉ को भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिली है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर टीम इंडिया ‘ ए’ का पार्ट रहे ऑलराउंडर तनुश कोटियन को मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम इस प्रकार है :
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस और जुनेद खान।