दिलीप ट्राॅफी में वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के खिलाफ हुए मैच में टाॅस जीतकर वेस्ट जोन पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
इसके बाद पहले पारी में बल्लेबाजी करने आयी वेस्ट जोन की टीम 220 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके जवाब में सेंट्रल की बल्लेबाजी और लचर रही और वह पहली पारी में सिर्फ 128 रन बना सकी।
पृथ्वी शाॅ का बल्ला खामोश
हालांकि इस मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ का प्रदर्शन एक बार फिर बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला। उन्होंने दूसरी पारी में महज 25 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- 152 के स्ट्राइक से सचिन ने बल्ले से मचाई तबाही, ठोक डाले तूफानी 70 रन, शाहरुख खान के टीम की फाइनल में एंट्री
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। शॉ ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले और 8 पारियों में केवल 106 रन बना सके। इसके बाद पृथ्वी शॉ सीधे दलीप ट्रॉफी का मैच खेलने उतरे, हालांकि यहां भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक देखने को मिला।
पृथ्वी शॉ ने दिया बड़ा बयान
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए चेतेश्वर पुजारा को लेकर पृथ्वी शॉ ने बड़ा बयान दिया है। पृथ्वी शॉ ने ने कहा, ‘जो भी चीज मुझे यहां तक लेकर आई है, मैं उस मेथड पर टिका हुआ हूं। मैं पुजारा सर की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता। इसके अलावा वो मेरी तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते। मैं अपनी आक्रमक बल्लेबाजी को नहीं बदलूंगा। चाहे टी20 हो या कोई भी फॉर्मेट।’
अपनी बात को जारी रखते हुए युवा बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘मैं जो भी मैच खेलूं चाहे दलीप ट्रॉफी का हो या फिर मुंबई के लिए, जरूरी है कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं। मैं उस तरह का खिलाड़ी हूं, जो हमेशा टीम को पहले रखता है। मेरा मानना है कि कभी आपको कदम पीछे करना पड़ते हैं और फिर दोबारा आगे बढ़ना पड़ता है। अगर आप सही समय पर सही चीज करेंगे तो आपके पक्ष में चीजें होंगी।’
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव के टीम की फाइनल में एंट्री, पृथ्वी शाॅ फिर हुए फ्लाॅप, चेतेश्वर पुजारा ने ठोका 59वां शतक