भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच आज यानी कि मंगलवार को मोहाली में खेला जाना है। यह मैच मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार की हो सकती है इस बारे में चर्चाएं जोरों पर हैं।
ऐसे में पहले मुकाबले में ऐसी नज़र आ सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
1.रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा टी 20I वर्ल्ड कप से पहले एक अच्छी आउटिंग चाहेंगे। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेंगे। टीम को रोहित शर्मा से बतौर कैप्टन से बहुत उम्मीद होगी। रोहित शर्मा का वैसे भी वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आना काफी जरूरी है। भारत के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है।
2. के एल राहुल
मौजूदा समय में के एल राहुल का फाॅर्म कुछ खास चल नहीं रहा है। केएल राहु भी वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा है। उनको भी जरूरत है कि वह जल्दी अपनी लय पकड़े। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले जाने वाले पहले टी20 में उनका भी प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। टीम उनको वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहेगी।
3. विराट कोहली
विराट कोहली ने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ऐसे में अब वह इस लय को बरकरार रखते हुए खेलते रहना चाहेंगे। ऐसे में टीम उनको और कॉन्फिडेंस दिलाने के लिए उनकी पोजीशन नंबर तीन पर उनका खिलाना चाहेगी।
4. सूर्यकुमार यादव
भारतीय एबी डिविलियर्स कहे जाने वाली सूर्यकुमार का ये साल शानदार रहा हैं। उनका प्लेइंग इलेवन में होना टीम के लिए गेम चेंजिंग हो सकता है। एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा अपना खोया विश्वास वापिस पाना चाहेगी। ऐसे में यादव मुख्य खिलाड़ी होंगे।
5. ऋषभ पंत
वैसे तो इस पोजीशन में आजकल भारत के लिए हार्दिक पांड्या खेलते है। पर हार्दिक की चोट की हिस्टरी देखते हुए टीम उन पर ज्यादा भार नहीं डालना चाहेंगी। टीम को उनकी टी 20 वर्ल्ड कप में बहुत जरूरत है। ऐसे में नंबर पांच पर वह ऋषभ को खिला कर टीम में जगह देंगे। जिससे ऋषभ भी फॉर्म में वापसी कर पाए।
6. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक को टीम में बतौर फिनिशर रोल दिया गया है। उनके लिए नंबर 6 की पोजीशन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित कर सकती है। जिससे वह टीम के लिए कुछ अहम रन जोड़ पाए। हार्दिक के न होते हुए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनो की जगह प्लेइंग इलेवन में बन जायेगी।
7. दीपक हुड्डा
ऑल राउंडर दीपक हुड्डा टीम की बैटिंग लाइन अप को मजबूती देंगे। साथ ही स्पिन के कुछ अहम ओवर भी करा सकते है ऐसे में पहले टी20I मैच में उनके भी प्लेइंग इलेवन में होने की संभावना हैं। दीपक आगमी वर्ल्ड कप स्क्वाड का भी हिस्सा है।
8. दीपक चाहर
चोट के बाद दीपक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक अच्छी वापसी की थी। वह अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। दीपक जिस समय चोट के कारण टीम से बाहर हुए थे वह टीम के मुख्य ऑल राउंडर खिलाड़ी बन चुके थे। दीपक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टीम में एक बार फिर अपनी जगह बनाना चाहेंगे।
9. हर्षल पटेल
हर्षल भी चोट के कारण कुछ समय टीम से बाहर रहे हैं। अब जब वह स्क्वाड में वापिस आ चुके है तो टीम अपने डेथ ओवर गेंदबाज को कुछ मैच खिला फॉर्म में वापिस लाना चाहेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20I में हर्षल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
10. जसप्रीत बुमराह
बुमराह भी चोट के कारण एशिया कप से बाहर थे। वह भी चाहेंगे की टी20I वर्ल्ड कप से पहले वह कुछ अंतराष्ट्रीय मैच में भाग ले। जिसके चलते टीम के मुख्य गेंदबाज को मैनेजमेंट पहले टी 20I में टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह देगी।
11. युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पास स्पिन गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प नहीं है। ऐसे में टीम अपने मुख्य स्पिन गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका दे पहले टी 20I में जीत के साथ बढ़त बनाना चाहेगी।