शोएब अख्तर ने स्वीकारी टीवी एंकर की माफी, जानिए किसने कराई दोनों के बीच सुलह?

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के नामचीन टेलीविजन चैनल पीटीवी से ऑन एयर रहते हुए इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद शोएब अख्तर ने टीवी चैनल के एंकर पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ बुरा व्यवहार किया है। मगर अब खबर आ रही है कि दोनों के बीच सुलह समझौता हो गया है।

ऑल इज वेल दैट एंड्स वेल

शोएब अख्तर और टीवी न्यूज़ चैनल के एंकर डॉक्टर नौमान नियाज के बीच पाकिस्तान सरकार में मंत्री डॉ फवाद चौधरी ने दोनों के बीच समझौता कराया है। फवाद चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “ऑल इज वेल दैट एंड्स वेल।”

शोएब ने स्वीकारी माफ़ी

इसी के साथ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, वह डॉक्टर नमाज नियाज की माफी को स्वीकार करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन बुरे लम्हों को भुलाकर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।

ये भी पढ़ें- टी20 क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर कैप्टन साबित हो सकते हैं रोहित शर्मा, ये रही 3 बड़ी वजह

विवियन रिचर्ड्स भी थे पैनल में मौजूद

viviyan

आपको बता दें कि मौजूदा समय में यूएई में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप की चर्चा एक टेलीविजन शो में हो रही थी। डॉक्टर नमाज नियाज उस न्यूज़ चैनल शो के एंकर थे। और शोएब अख्तर बतौर पैनलिस्ट उस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान उन दोनों में जोरदार बहस हो गई। इसी से नाराज होकर शोएब अख्तर ने लाइव शो के दौरान अपना इस्तीफा दे दिया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस शो में दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।

शोएब को भेजा था कानूनी नोटिस

shoeb akhter trशो में एंकर की भूमिका में डॉक्टर नियाज़ थे। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से कहा कि आप कुछ तल्खी से पेश आ रहे हैं और मैं यहां पर यह नहीं कहना चाहता था कि आप ओवर स्मार्ट बन रहे हैं। आप शो छोड़कर जा सकते हैं। एंकर की इसी बात से नाराज होकर शोएब अख्तर ने लाइव टीवी पर इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पीटीवी ने इस पूर्व तेज गेंदबाज को कानूनी नोटिस भेजा था।

ये भी पढ़ें- लाइव शो में जिस टीवी एकंर ने की थी शोएब अख्तर की बेइज्जती, अब उसने माफी मांगते हुए कही ये बात