एशिया कप 2022 संपन्न होने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 खिलाड़ियों वाली अपनी टीम का चयन किया। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन स्थल ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है। इसी क्रम में टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टीम इंडिया की विश्वकप में पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन चुनी है।
पुजारा और उथप्पा की टीमों में ये है समानता
चेतेश्वर पुजारा और रोबिन उथप्पा ने अपनी-अपनी टीमों में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा,केएल राहुल विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को रखा है। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
अर्शदीप को भी किया नजरअंदाज, इन्हे दी जगह
गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उथप्पा और चेतेश्वर पुजारा ने एशिया कप के आखिरी मुकाबले में 5 विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार, चोट के बाद विश्व कप की टीम में वापसी करने वाले हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह दी है। इन दोनों टीम की खास बात यह है कि अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली है। दूसरी तरफ यजुवेंद्र चहल को पुजारा और उथप्पा ने बतौर स्पिन गेंदबाज टीम में शामिल किया है।
अश्विन को किसी ने नहीं चुना
आपको बताते चलें कि चेतेश्वर पुजारा ने विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए जो टीम चुनी है उसमें उन्होंने पांच गेंदबाज रखे हैं। और उन्होंने नंबर पांच की गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या को चुना है।
जबकि रॉबिन उथप्पा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा को जगह दी है। ऐसे में रॉबिन उथप्पा की टीम में कुल 6 गेंदबाज हो जाते हैं। आर अश्विन को किसी भी खिलाड़ी ने अपनी टीम में नहीं चुना है।
उथप्पा ने दिनेश कार्तिक तो पुजारा ने पंत और कार्तिक दोनों को दी जगह
भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते हुए विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को दोनों को अपनी टीम में जगह दी है। जबकि रॉबिन उथप्पा ने ऋषभ पंत को ना चुनकर केवल दिनेश कार्तिक को अपनी टीम में शामिल किया है। उथप्पा ने अपनी टीम में दीपक हुड्डा को जगह दी है।
Robin Uthappa की प्लेइंग इलेवन
केएल, राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल।
Cheteshwar Pujara की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।