IND vs BAN: प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद चेतेश्वर पुजारा के बदले तेवर, दिया ये बड़ा बयान

टीम इंडिया और बांग्लादेश (Team India vs Bangladesh) के बीच खेली गई दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज मेहमान टीम ने 2-0 से अपने नाम कर ली है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की है।

सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 188 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। अब जब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज फतह कर चुकी है तब इस सीरीज के ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ बने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) नहीं बड़ा बयान दिया है।

मानसिक तौर पर मजबूत होने से होती है अच्छी तैयारी : चेतेश्वर पुजारा

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए भारत के चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“यह एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धी सीरीज रही है। मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और फिर अपने खेल पर काफी काम किया, जिससे मुझे ये रन बनाने में मदद मिली। कई बार टेस्ट मैचों के बीच काफी गैप होता है, इससे आपको तैयारी करने में मदद मिलती है। मुझे लगता है कि सुधार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना वास्तव में महत्वपूर्ण है।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल के इस एक फैसले से टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को तीन विकेट से दी करारी मात

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “आपको मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है और मेरा मानना ​​है कि अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं और अच्छी तैयारी करते हैं तो आप अच्छे होंगे।”

पहले टेस्ट मुकाबले में जड़ा था शानदार शतक

बांग्लादेश के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से 24 रन निकले और दूसरी पारी में उन्होंने केवल 6 रन बनाए। सीरीज में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया।

गौरतलब है कि टीम इंडिया बांग्लादेश के हाथों दौरे पर पहले खेली गई वनडे सीरीज में 2-1 से परास्त हो गई थी। इसके बाद भारत ने गजब की वापसी करते हुए बांग्लादेश से दोनों टेस्ट मुकाबले जीत लिए हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 188 रनों से जीत मिली थी

जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने 3 विकेट से जीत हासिल की है। भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें :चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला डॉन ब्रैडमैन का ये बड़ा रिकाॅर्ड, विराट कोहली के क्लब में बनाई जगह