रणजी ट्रॉफी में पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच हुए एक तरफा मैच को पंजाब की टीम ने पारी और 122 रन से जीत लिया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मध्यप्रदेश ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पंजाब की टीम ने पहली पारी में ही बोर्ड पर 443 रन लगा दिए। जवाब में मध्यप्रदेश को टीम दोनों पारियों में भी मिला कर इतने रन नहीं बना पाई।
नेहाल ने लगाया दोहरा शतक, अनमोलप्रीत ने भी जड़ा सेंचुरी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने मात्र 47 रन पर चार विकेट खो दिए। पर उसके बाद मुंबई इंडियंस में 20 लाख रुपए में शामिल किए गए 22 साल के नेहाल वाधेरा ने 24 वर्षीय अनमोलप्रीत सिंह के साथ एक बेहद अहम साझेदारी की।
दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 250 रन जोड़े। अनमोलप्रीत 12 चौके की मदद से 124 रन बना कर आउट हुए। दूसरे छोर पर नेहाल टिके रहे और उन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 20 चौके और 3 छक्के की मदद से 214 रन की पारी खेल पंजाब का स्कोर 443 पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: पहले वनडे में भारतीय टीम से हुई बड़ी चूक, लगा भारी जुर्माना, रोहित शर्मा ने स्वीकार की गलती
अर्शदीप सिंह ने दूसरी पारी में लिए चार विकेट
जवाब में बल्लेबाजी करने आई मध्यप्रदेश की टीम के लिए उनके टॉप ऑर्डर ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई। टॉप चार में से तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया।
पर इसके बाद टीम को किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। जिसके चलते टीम पहली पारी में 224 रन पर ऑल आउट हो गई। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सिद्धार्थ कॉल ने लिए। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए।
फॉलो ऑन के चलते एमपी की टीम को फिर बल्लेबाजी करने आना पड़ा। दूसरी पारी में पंजाब के गेंदबाज ने उन्हें सेटल ही नहीं होने दिया। इस पारी में एमपी के लिए हाईएस्ट स्कोरर रहे कुमार कार्तिकेय उन्होंने 21* रन बनाए।
इस पारी में भारत के लिए खेलने वाले अर्शदीप ने 4 विकेट लिए साथ ही मयंक मारकंडे ने भी तीन विकेट लिए। मध्यप्रदेश की टीम दूसरी पारी में केवल 77 रन पर ऑल आउट हो है। जिससे पंजाब की टीम को इनिंग और 122 रन से जीत मिली।
ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की टीम ने कर दी बड़ी गलती, जो दिला सकता है आईपीएल का खिताब, उसी को नहीं दिया मौका