आईपीएल 2023 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदेगी पंजाब किंग्स, नंबर 2 के लिए कोई भी कीमत देंगी प्रीति जिंटा

आईपीएल 2022 में छठे स्थान पर रही पंजाब किंग्स की टीम को अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव करने की जरूरत हैं। पंजाब किंग्स टीम द्वारा उनके पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया गया हैं।

ऐसे में पंजाब किंग्स टीम की एक धुरंधर बल्लेबाज की जरूरत होगी। साथ ही टीम में ऑल राउंडर की भी बहुत जरूरत हैं। इन सबके चलते 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों को हर हाल में टीम में शामिल करना चाहेंगी प्रीति जिंटा।

1. नारायण जगदीशन

पंजाब किंग्स की टीम ने इस बार हाल में ही अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया। ऐसे में उनकी जगह भरने को टीम को टॉप ऑर्डर में एक धाकड़ बल्लेबाजी की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- क्रिस गेल की तरह 2 धुरंधर बल्लेबाज कर रहे छक्कों की बौछार, चयनकर्ता जल्द दे सकते हैं टीम इंडिया में मौका

हाल के फॉर्म को देखते हुए ये जगह जगदीशन भर सकते है। बड़ी शॉट्स लगाने के लिए मशहूर ये खिलाड़ी अपनी पारी को बड़ी करना भी जनता है। ऐसे में पंजाब की टीम खासकर उनकी ओनर प्रीति जिंटा किसी भी हाल में नारायण को टीम में चाहेंगी।

2. शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के कप्तान और एक खास ऑल राउंडर भी टी20 क्रिकेट में एक एसेट हैं। ऐसे में ऑल राउंडर के लिए मशहूर ये लीग में पंजाब किंग्स की टीम शाकिब को अपनी टीम में लाना चाहेगी।

शाकिब के नाम 109 टी 20I में 2243 रन और 128 विकेट हैं। खास बात गेंदबाजी में उनकी इकॉनमी है। टी 20I में उनकी इकोनॉमी 7 से कम है जो काबिले तारीफ हैं। शाकिब के पास 71 आईपीएल का अनुभव भी है। इन मैच में उनके नाम 793 रन और 63 विकेट हैं।

3. जयदेव उनादकट

डोमेस्टिक जायंट कहलाए जाने वाले जयदेव ने इस नाम को जस्टिफाई किया हैं। जयदेव एक बेहतरीन लाइन और लेंथ डालने वाले गेंदबाज है। इस साल तो वह बेहद लाजवाब रहे है।

विजय हजारे हो या दिलीप ट्रॉफी या फिर ईरानी ट्रॉफी, उन्होंने जमकर विकेट चटकाए हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम अपनी गेंदबाजी यूनिट जिसमें पहले से ही अर्शदीप है को और मजबूत करने के लिए जयदेव को टीम में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने चली तगड़ी चाल, आरसीबी के इस धाकड़ खिलाड़ी को अपने टीम में किया शामिल