इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 16वां मुकाबला आज, 8 अप्रैल को मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से मात दे दी। गुजरात की जीत के हीरो राहुल तेवतिया रहे जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।
Punjab Kings ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 189 रन
FIFTY! 👍 👍@liaml4893 continues his impressive run of form in the #TATAIPL! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/GJN6Rf8GKJ#TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/gXMGc4gmP6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2022
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाय। वो लियाम लिविंगस्टोन रहें, जिन्होंने 27 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली।
इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने 7 चौके एवं 4 छक्के जड़े। लियाम लिविंगस्टोन के अलावा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से शिखर धवन ने 35 और जितेश शर्मा ने 23 रनों की पारी खेली।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से राहुल चाहर ने भी आखिरी ओवर्स में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। राहुल चाहर ने नाबाद 22 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने 189 रन बनाए।
राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए
4⃣-0⃣-2⃣2⃣-3⃣
Just another day in the office for Rashid Khan, isn’t it? 😏Which one of his 3 wickets made you go 🤯?#TATAIPL #PBKSvGT #YehAbNormalHai #GujaratTitans pic.twitter.com/PH0yOtykMR
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2022
वहीं अगर दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाजी प्रदर्शन की करें तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा दर्शन नालकंडे को दो, जबकि शमी, फर्ग्यूसन और हार्दिक पांड्या को दो-दो सफलताएं हासिल की।
6 विकेट से जीता गुजरात टाइटन्स
That last over: 😨😱🤯😰😂🤩#SeasonOfFirsts #AavaDe #PBKSvGT pic.twitter.com/j39VOfmR6G
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 8, 2022
मिले 190 लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरूआत कुछ नहीं रही और मैथ्यू वेड महज 6 रन बनाकर चलते बनें, हालांकि दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन वे शतक बनाने से चूक गए।
शुभमन गिल ने 59 गेंद का सामना करते हुए 11 चौक और 1 छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। शुभमन गिल से पहले आउट हुए साई सुदर्शन 30 गेदं पर 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या 18 गेंद पर 27 रन खेलकर रन आउट हो गए।
राहुल तेवतिया ने बल्ले से खेली मैच जिताऊ पारी
SIX, SIX – that’s the tweet! That’s the match! That’s @rahultewatia02 for you! #AavaDe #PBKSvGT #SeasonOfFirsts
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 8, 2022
एक समय जब गुजरात टाइटन्स हार के मुहाने पर खड़ी थी तो उस समय राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी दो गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को शानदार जीत दिला दी। राहुल तेवतिया ने महज 3 गेंद खेली और 2 छक्के जड़कर 13 रन बनाए।
पंजाब किंग्स प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग XI: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी।