PBKS vs RCB: आईपीएल के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने RCB की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। 206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 32 रन, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 43 रन बनाए और निचले क्रम के बल्लेबाज ओडियन स्मिथ के नाबाद 25 रनों और शाहरुख खान के 24 रनों की बदौलत PBKS ने 5 विकेट से RCB को रौंद दिया। शाहरुख और स्मिथ ने आखिरी 25 गेंद में 52 रन जोड़े।
मुकाबले में दोनों टीमों के इन गेंदबाजों को मिले विकेट (PBKS vs RCB)
Match 3. Punjab Kings Won by 5 Wicket(s) https://t.co/JSYLi206Bg #PBKSvRCB #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला। जबकि इस टीम के गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 52 रन लुटाए। उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। दूसरी तरफ आरसीबी के लिए इस मुकाबले में वानिंदू हसारंगा ने पहली सफलता प्राप्त की।
उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। जबकि आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मुकाबले में 2 विकेट लेने में सफल रहे।। वहीं, 1 सफलता हर्षल पटेल के भी हाथ लगी। और 1 विकेट आकाशदीप को मिला।
मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने बनाए इतने रन (PBKS vs RCB)
पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आउट होने से पहले 29 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 गेंदों पर 32 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
मयंक अग्रवाल के रूप में RCB को पहली सफलता मिली। PBKS के कप्तान को वानिंदू हसारंगा (Vanindu Hasaranga) ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षे ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और चार छक्कों की बदौलत 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
पहले ही मैच में RCB के नए कप्तान ने दिखाया दम
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाएं। अर्धशतकीय पारी के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का स्ट्राइक रेट 154.39 का रहा।
Virat Kohli के साथ दिनेश कार्तिक ने भी खोले हाथ
कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 88 रनों की शानदार पारी के अलावा आरसीबी के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेली।
साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 3 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत तेजतर्रार 32 रन ठोक डालें। इस दौरान दिनेश कार्तिक का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा।