Purple Cap IPL 2022: पर्पल कैप की रेस शुरु, शीर्ष पर है ये भारतीय गेंदबाज; देखिए टॉप 5

Purple Cap IPL 2022: टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को इस साल पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपये कैश प्राइज दिया जाएगा। सीजन के दौरान टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज क्षेत्ररक्षण के दौरान पर्पल कैप पहनता है।

टूर्नामेंट के समापन पर जिसके नाम सबसे ज्यादा विकेट होते है उसे सम्मानित किया जाता है। टाई होने की स्थिति में, बेहतर इकॉनमी रेट वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाएगी।

अभी तक आईपीएल में तीन मैच खेले जा चुके है। इसी के साथ पर्पल कैप (Purple Cap IPL 2022) की लड़ाई भी शुरू हो चुकी है। नजर डालते है उन पांच खिलाड़ियों पर जो इस लिस्ट में सबसे आगे है।

1. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने कल मुम्बई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके आईपीएल में एक दमदार आगाज किया। कुलदीप के पास साबित करने के लिए काफी कुछ था। वह काफी समय से फॉर्म में नहीं चल थे, ऐसे में उनका ये गेंदबाजी प्रदर्शन उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा। कुलदीप ने कल तीन विकेट अपने नाम किये और इस दौरन उनका इकॉनमी रेट 4.5 रहा। वह फिलहाल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे है।

2. ड्वेन ब्रावो

dj bravo2022 ipl

दो बार के पर्पल कैप होल्डर ने भी इस सीजन में शानदार शुरआत की। यूं तो चेन्नई सुपरकिंग्स मैच हार गई। पर ब्रावो का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 5 की इकॉनमी से रन दिए साथ ही 3 विकेट अपने नाम किए। ब्रावो के अनुभव और पूर्व में प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि वह इस साल फिर एक बार पर्पल कैप अपने नाम कर सकते है।

3. बेसिल थंपी

मुम्बई इंडियंस के गेंदबाज बेसिल थंपी ने भी एक अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपने नाम किये। पर इस दौरान उनका इकॉनमी थोड़ा ज्यादा रहा। उन्होंने 8.75 की इकॉनमी से रन दिए। वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में अपनी इकॉनमी के वजह से तीसरे नम्बर पर है।

4. मुरुगन अश्विन

मुम्बई इंडियंस के गेंदबाज मुरुगन अश्विन ने कल लगातर दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अपनी टीम को एक अच्छी शुरआत दी थी। उन्होंने एक बेहतरीन स्पेल फेंका उन्हों 4 ओवर में केवल 14 रन देकर दो विकेट लिए। अश्विन की गेंदबाजी देख कर लग रहा था कि वह इस सीजन काफी विकेट ले सकते है।

5. उमेश यादव

इस सीजन का सबसे पहला विकट उमेश यादव के नाम रहा। आईपीएल ओपनर CSK vs KKR में उन्होंने पहले ही ओवर में पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विनर को आउट किया। उसके कुछ ही देर बाद उन्होंने चेन्नई के दूसरे सलामी बल्लेबाज को भी चलता किया। उमेश ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वह इस लिस्ट में पांचवे नम्बर पर है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022, Orange Cap : ऑरेंज कैप हासिल करने की रेस शुरू, ये बल्लेबाज दौड़ में हैं सबसे आगे