New Delhi: तेजी से फै’ल रहे कोरोना वायर/स के खिला/फ एह’तियात बरतते हुए कई देशों ने अपने यहां दूसरे देशों के लोगों के आने पर बै/न लगा दिया गया है। बता दें कि हाल ही में कतर सरकार की ओर से सोमवार को एक बेहद अहम घोष’णा की गई है। जिसमें कतर सरकार ने भारत सहित 14 देशों के यात्रियों पर कतर आने के लिए अ/स्थायी रूप से रो’क दी है। एं’ट्री बै/न भारत से कतर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए लागू है।
भारत के अलावा, बांग्लादेश, चीन, मिस्र, ईरान, इराक, लेबनान, नेपाल, पा’किस्तान, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाईलैंड के लोगों पर भी ये एंट्री बै/न लागू है। कतर सरकार के अनुसार, यात्रा बै/न इन देशों से आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए है। जिनमें वीज़ा, वीज़ा ऑन अराइवल, वर्क परमिट, टेंपरिरी विजिटर सब शामिल हैं। कतर सरकार ने कहां कि ये एंट्री बै/न कोरोना वाय/रस के असर को फै’लने से रोक/ने के लिए है। बता दें कि पहले कतर ने ये बै’न सिर्फ इटली के लिए लगाया था। कोरोना वाय/रस के अ’सर को देखते हुए उन्होंने अब इन देशों के लोगों की भी एं’ट्री पर बै/न लगा दी है।
आपको बता दें, कोरोना वायर’स मौजूदा समय में पूरी दुनिया के लिए परे’शानी का सबब बन चुका है। इसकी वजह से वैश्विक स्तर पर भी कई देशों को खा’सा नु’कसान उठाना पड़ रहा है। वहीं भारत समेत कई देशों ने कोरोना वाय’रस को ख’त्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
जानें कोरोना वाय/रस से ब’चाव के उपाय- सावधा/नी बरतना ही कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र रास्ता है। आपको साव/धानी रखते हुए अपने हाथ को साबुन, पानी या अल्कोहल युक्त हैंड से जरूर साफ करें। इसके अलावा अपनी नाक और मुंह को ढककर ही छी/कना चाहिए। वहीं अगर कोई शख्स सर्दी या फिर जुकाम से पीड़ित हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें। खास तौर पर चीन से सफर कर लौट रहे लोगों से दूर रहे। जिन देशों में यह बीमा/री का प्र/कोप है वहां पर यात्रा करने से बचें। साथ ही मास्क पहनिए और बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।