KKR vs LSG: IPL 2022 का 66वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच आज, 18 मई को खेला जा रहा है।
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर्स ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो कभी नहीं हो सका। दरअसल सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने मिलकर पूरे 20 ओवर की बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट गंवाए 210 का स्कोर बना दिया।
200 के स्ट्राइक रेट से क्विटंन डि कॉक ने खेली तूफानी पारी
Quinton de Kock:
First 59 balls: 101 runs
Next 11 balls: 39 runsFinishing in style 💥💥#IPL2022 #Qdk #LSGvsKKR pic.twitter.com/iAPC3jXNsy
— Wisden India (@WisdenIndia) May 18, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से क्विटंन डि कॉक ने धमाकेदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और 70 गेंद पर 200 के स्ट्राइक रेट से 140 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 10 छक्के निकले।
वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने भी 51 गेंद पर 133 के स्ट्राइक रेट से 68 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के जड़े।
आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
KL Rahul and Quinton de Kock has completed first ever 200 runs opening partnership in the history of IPL.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 18, 2022
गौरतलब है कि आईपीएल इतिहास में क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पहले विकेट के लिए 210 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो आईपीएल में इतिहास बन गया है।
वहीं अगर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारियों की बात करें तो यह तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दरअसल सबसे बड़ी साझेदारी आईपीएल में कोहली-डिविलियर्स के बीच हुई है। यह 2016 में गुजरात के खिलाफ 229 रन की थी। इसके अलावा 215 में मुंबई के खिलाफ कोहली और डिविलियर्स के बीच 215* रन की रही।
ये रही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
ये रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।