PBKS vs LSG: IPL 2022 का 42वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला रहा है।
Quinton de Kock ने खेली 46 रन की पारी
Over 12.4
LSG :98/2
Sandeep to de Kock, OUT
Quinton de Kock c †Sharma b Sandeep Sharma 46 (37b 4×4 2×6) SR: 124.32#PBKSvsLSG #IPL2022 #PBKSvLSG
Follow us for more @Ironman_Den
— KGF Beast (@Ironman_Den) April 29, 2022
एक तरफ जहां पंजाब किंग्स की टीम कुल 8 मुकाबले खेलकर 4 मुकाबले में जीत हासिल कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) 8 में से 5 मुकाबले में जीत और 3 मैच में हार का सामना की है।
टॅास हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान केएल राहुल 11 गेंद पर महज 6 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि इसके बाद दीपक हुड्डा के साथ मिलकर Quinton de Kock ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। Quinton de Kock 37 गेंद पर 46 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
क्विंटन डी कॉक ने दिखाया खेल भावना का परिचय
Really great sportsmanship from Quinton de Kock. Umpire not given out but he knows got inside edge and he walks backs to the pavillion. Even Sandeep Sharma appreciates this and pat on Quinton de Kock’s shoulder. pic.twitter.com/ne2x0F2x4T
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 29, 2022
Quinton de Kock जब 46 रन बनाकर बल्लेबाजी के क्रीज पर थे, तब गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद मारने के चक्कर में विकेटकीपर जीतेश शर्मा को कैच थमा बैठे, हालांकि गेंदबाजों और खिलाड़ियों के अपील के बावजूद अंपायर ने आउट नहीं दिया।
पंजाब की टीम रिव्यू लेता इससे पहले Quinton de Kock ने खेल भावना का परिचय दिखाते खुद वो वापस पवेलियन चले गए। उन्हें जाता देख अंपायर और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हैरान हो गए। वहीं खुद गेंदबाज संदीप शर्मा भी सराहना करते हुए Quinton de Kock के कंधे पर थपथपाते नजर आए।
Quinton de Kock walks after a caught behind appeal is turned down!
Sandeep Sharma with the breakthrough#PBKSvLSG #IPL2022
👉 https://t.co/W5YAc3BF3n pic.twitter.com/8SsTGe0iKo
— Sportstar (@sportstarweb) April 29, 2022
डी काॅक को अंदाजा था कि गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगकर विकेटकीपर के ग्लव्स में गई है। अंपायर के नॉट आउट के फैसले के बावजूद उन्होंने पवेलियन जाने का फैसला किया। डी काॅक के इस फैसले ने खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया, जो कई वर्षों तक याद रखा जाएगा।
ये रही Punjab Kings की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
ये रही Lucknow Super Giants की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।