सेंचुरियन टेस्ट में हार के बाद Quinton De Kock ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज Quinton De Kock ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करके समूचे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद क्विंटन डी कॉक अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्विटर पर लिखा, “प्रोटियाज विकेटकीपर Quinton De Kock ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। डिकॉक ने अपनी यंग फैमिली के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने का हवाला देते हुए यह फैसला किया है।”

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज Quinton De Kock ने कहा, ‘यह निर्णय लेना मेरे लिए आसान नहीं रहा है. मैंने यह सोचने में बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए. साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को उससे आगे बढ़ाना चाहते हैं. मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक चैप्टर के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय और स्पेस चाहता हूं।”

इस अफ्रीकी विकेटकीपर ने कहा, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है और जो कुछ भी इसके साथ आता है. मैंने उतार-चढ़ाव, खुशी और यहां तक कि निराशा का भी आनंद लिया है. लेकिन अब मुझे कुछ ऐसा मिल गया है जो मुझे और भी अधिक प्यारा है।”

सीमित ओवरों की क्रिकेट में करूँगा पूरी क्षमता के साथ देश का प्रतिनिधित्व

de kock2

Quinton De Kock ने आगे कहा, ‘मैं इस अवसर पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो शुरू से ही मेरी टेस्ट क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं. मेरे कोच, टीममेट, विभिन्न मैनेजमेंट टीमों, मेरे परिवार और दोस्तों के समर्थन के बिना मैं यहां नहीं दिख सकता था. प्रोटियाज के रूप में मेरे करियर का अंत नहीं है. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और भविष्य के लिए अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा।”

ब्लैक लाइव मैटर अभियान में आए थे सुर्खियों में

de black lives

दक्षिण अफ्रीका का ये विकेटकीपर बल्लेबाज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में “ब्लैक लाइव मैटर” अभियान के अंतर्गत मुकाबले से पहले मैदान में टीम के अन्य साथियों के साथ घुटने देखने से मना करने के बाद चर्चा में आया था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया था।हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी जिसके बाद उन्हें आगे के मैचों में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टीम में शामिल कर लिया था। और बाकी के बचे मैचों में क्विंटन डी कॉक में घुटने के बल बैठने की बात मान ली थी।

अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान खेलें हैं 54 टेस्ट

dekock

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन विकेटकीपरों में शुमार किए जाने वाले Quinton De Kock ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के पहले कुल 54 टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 38.82 की एवरेज से रन बनाए हैं। क्विंटन डी कॉक में 54 टेस्ट खेलकर छह शतक और 22 अर्धशतक भी जमाए हैं। इस दौरान क्विंटन डी कॉक विकेट के पीछे 221 कैच और 11 स्टंपिंग भी की हैं।

टीम इंडिया के खिलाफ खेली सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने खेलते हुए पहली पारी में 34 रन बनाए थे जबकि दूसरी इनिंग में उनके बल्ले से 21 रन निकले थे। क्विंटन डी कॉक की अचानक संन्यास लेने के बाद सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहला मैच हार कर 0-1 से पीछे हो गई है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: सेंचुरियन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया