भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली है। भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 4/34 उनके स्पिन गेंदबाजी सहयोगी जयंत यादव ने 4/49 के साथ गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत कीवी टीम पहले सत्र में 167 रनों पर ऑल आउट हो गए और भारत ने मैच के साथ साथ टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली। कानपुर में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा।
रविचंद्रन अश्विन सोमवार को मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन घरेलू टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।
एक कैलेंडर वर्ष में चौथी बार लिए 50 से अधिक विकेट
अश्विन ने दूसरी पारी में अपना चौथा विकेट लेने के लिए हेनरी निकोल्स को आउट किया और भारत की 372 रन की जीत पर मुहर लगाकर श्रृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली। ऑफ स्पिनर ने दोनों पारियों में चार विकेट लिए और 2021 में 50 से अधिक विकेट लिए। उनके द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में चौथी बार ऐसा किया गया है। ऐसे में अब अश्विन एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 50 प्लस टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
वहीं आर अश्विन इस साल यानी 2021 में टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इसके बाद इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं जिन्होंने अब तक 9 मैचों में 44 विकेट लिए हैं।
अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय
अनिल कुंबले ने घर पर 350 विकेट हासिल किए, जो भारत के लिए सबसे अधिक और घरेलू सरजमीं पर एक गेंदबाज के लिए तीसरा सबसे अधिक विकेट है। अश्विन उस सूची में चौथे स्थान पर हैं, इस सूची में सबसे शीर्ष पर मुथैया मुरलीधरन है।
ये भी पढ़े- क्रिकेट जगत के 5 खिलाड़ी जिनके पास है बेशुमार दौलत, धोनी, कोहली समेत ये भारतीय भी लिस्ट में शामिल
इस सूची में मुरलीधरन है शीर्ष पर
मुथैया मुरलीधरन ने घरेलू सरजमी पर 493 टेस्ट विकेट अपने नाम किये है कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आस पास भी नहीं है। वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन है जिनके नाम होम ग्राउंड में 402 टेस्ट विकेट हैं। इन दो गेंदबाजों के अलावा कोई भी होम ग्राउंड में 400 से अधिक विकेट नहीं चटका पाया है।
इस सूची में तीसरे नम्बर पर अनिल कुंबले है जिनके नाम 350 विकेट हैं। अश्विन के हालिया फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वह जल्द ही अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।