IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। मैच के पहले दिन भारत ने वेस्टइंडीज को मात्र 150 रुपए में ऑल आउट कर दिया।

भारत के लिए स्टार रहे रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने एक बार फिर पांच विकेट हॉल लिया। जवाब में भारत की टीम पहले दिन का मैच समाप्त होने तक 80 रन बना चुकी है। क्रीज पर अभी यशश्वी जैसवाल और रोहित शर्मा मौजूद है।

मैच के पहले दिन बने कुल 10 रिकॉर्ड

1. टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक 5-विकेट हॉल लेने वाले भारतीय :-

5*- रविचंद्रन अश्विन
5 – हरभजन सिंह
4 – भागवत चन्द्रशेखर
4-सुभाष गुप्ते
4 – कपिल देव
4- अनिल कुंबले
4-प्रज्ञान ओझा

2. वेस्टइंडीज में टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान:-

नारी कॉन्ट्रैक्टर – 1962 में 4 बार
रोहित शर्मा- इस टेस्ट में

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले दिन का खेल खत्म, अश्विन की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज, रोहित-यशस्वी ने बल्ले से मचाया तूफान

3. विंडसर पार्क, डोमिनिका में 5 विकेट हॉल लेने वाले विजिटिंग स्पिनर:-

माइकल क्लार्क – 2012 में 5/86
यासिर शाह – 2017 में 5/92
रविचंद्रन अश्विन – आज 5/60

4. डोमिनिका के विंडसर पार्क में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय:-

ईशांत शर्मा – 2011 में 5/77
रविचंद्रन अश्विन – आज 5/60

5. टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक 5-विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी-

33* – रविचंद्रन अश्विन
32 – जेम्स एंडरसन
23 – नाथन लियोन
20 – स्टुअर्ट ब्रॉड
19 – शाकिब अल हसन
15 – टिम साउदी

6. भारत के लिए सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट:

अनिल कुंबले – 953.
हरभजन सिंह – 707.
रवि अश्विन- 700*

7. टेस्ट इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक ‘बोल्ड’ विकेट

95 – रविचंद्र अश्विन*
94 – अनिल कुंबले
88-कपिल देव
66-मोहम्मद शमी
64-रविन्द्र जड़ेजा
64 – बी चन्द्रशेखर

8. ईशान किशन और यशश्वी जैसवाल ने टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया।

9. भारत के लिए सबसे तेज 700 विकेट तक पहुंचने वाले :-

351 पारी – रविचंद्रन अश्विन (आज)
389 पारी – अनिल कुंबले
435 पारी – हरभजन सिंह

10. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले भारतीय विकेटकीपर:-

किंग्स्टन में पोचिया कृष्णमूर्ति, 1971
पोर्ट ऑफ स्पेन में अजय रात्रा, 2002
ईशान किशन इस टेस्ट में डोमिनिका में

ये भी पढ़ें- सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खुली किस्मत, 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स ने अचानक दिया मौका