भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने काफी लंबे अरसे बाद पिछले साल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में वापसी की थी।
इसके बाद उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था मगर अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। जबकि बीसीसीआई ने टीम में कुछ अन्य खिलाड़ियों के ना होने के पीछे का कारण स्पष्ट किया है मगर उन्होंने आर अश्विन के बारे में चीजें स्पष्ट नहीं की हैं।
…तो चोट के चलते बाहर हुए हैं रविचंद्रन अश्विन, रिपोर्ट्स में दावा
आपको बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण टीम से बाहर किए गए हैं। इस रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा गया है कि आर अश्विन कलाई और टखने की चोट के चलते टीम में शामिल नहीं है।
आपको मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन वनडे में रविचंद्रन अश्विन का टखना मुड़ गया था और वह कलाई के बल गिर गए थे। इसी के चलते रविचंद्रन अश्विन टीम से बाहर हैं हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी कहा जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने आर अश्विन को सीरीज में मौका देकर कोई खतरा मोल लेना नहीं चाह रहे थे।
कुलदीप की वापसी, रवि और सुंदर भी टीम में किए गए शामिल
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अभी भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं इसके साथ ही उन्होंने अपनी जगह सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी पक्की की थी मगर चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज के लिए ना चुनकर वनडे टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया है। वहीं, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं और अक्षर पटेल वी T-20 टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम में सही संतुलन और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की विकल्प पर बात की थी। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर की वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।