IND vs SA 3rd T20: दिनेश कार्तिक को नंबर-4 पर क्यों भेजा गया? कोच राहुल द्रविड़ ने बताई असली वजह

IND vs SA 3rd T20: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) इन दिनों मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा चुकी है। सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की है। अब दोनों देशों के बीच 6 अक्टूबर से तीन वनडे मुकाबलों की शुरुआत होनी है।

इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक बड़ा बयान सामने आया है। उनका साफ तौर पर मानना है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की चोट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) का वर्ल्ड कप के लिए टीम में न होना युवा गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का मौका रहेगा।

आपको बताते चलें कि हाल ही में कुछ समय पहले टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) अभी पूरी तरह से टीम से बाहर नहीं हुए हैं मगर पिछले सोमवार को टीम मैनेजमेंट की मेडिकल टीम ने जानकारी देते हुए बुमराह की चोट के बारे में स्पष्ट तौर पर कहा है कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।

बुमराह का टीम में ना होना बड़ा नुकसान: द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान ब्रॉड कॉस्टर से बात करते हुए कहा,”बुमराह की अनुपस्थिति एक बड़ा नुकसान है, वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं लेकिन ऐसा होता है, यह किसी और के लिए खड़े होने का मौका है। हम उन्हें याद करेंगे, ग्रुप के आसपास उनके व्यक्तित्व को याद करेंगे।”

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे T20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रोहित शर्मा के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड

टीम के मौजूदा प्रदर्शन से खुश हैं राहुल द्रविड़

संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए गए साल 2022 के एशिया कप में भारत की करारी हार के बाद लगातार दो T20 सीरीज जीतने पर टीम के कोच राहुल द्रविड़ संतुष्ट दिखाई पड़ रहे हैं। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी।

राहुल द्रविड़ ने टीम के मौजूदा प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,”दोनों सीरीज में सही परिणाम प्राप्त करना अच्छा है। इस प्रारूप में, आपको भाग्य की आवश्यकता होती है, चीजों को अपने पक्ष में जाने के लिए, खासकर करीबी गेम्स में। एशिया कप में हमारे पास ऐसा नहीं था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कुछ हद तक भाग्य का साथ मिला था।”

तो इस वजह से नंबर 4 पर दिनेश कार्तिक को मिला मौका

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, “हमारे पास सकारात्मक होकर खेलने के लिए बल्लेबाजी है। इंदौर के मैच से पहले ही सीरीज जीतने के बाद भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया था। ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की और दिनेश कार्तिक को क्रीज पर अधिक समय देने के लिए चौथे नंबर पर भेजा गया।”

राहुल द्रविड़ ने कहा, “आज हमें उन लोगों को मौका देना था जो ज्यादा समय तक बल्लेबाजी के क्रीज पर नहीं बिताए हैं। ऋषभ, दिनेश जैसे लोगों के लिए यह मुश्किल है। काश, दोनों जारी रखते, दोनों ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। अगर चार-पांच ओवर वे खेलते तो हम लक्ष्य के बेहद करीब हो सकते थे।”

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे T20 में समझ से परे रहे रोहित शर्मा के ये 3 फैसले, टीम इंडिया को 49 रनों से मिली शर्मनाक हार