टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारत के पास जनवरी में फुल स्टैंड की वनडे टीम होगी। जो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप तक लगातार आठ नौ महीनों से क्रिकेट खेलेगी। हालांकि भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है जिसमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार सम्मिलित है।
जब कोच राहुल द्रविड़ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी के मध्य ओवरों में हो रही समस्या के बारे में पूछा गया तब कोच ने जवाब दिया कि पूरी टीम का नहीं होना आसान नहीं रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि देखा जाए तो मैच में खेलना इतना ज्यादा आसान नहीं रहा है तथा हमारे पास पूरी टीम भी नहीं थी।
राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
उम्मीद है कि घरेलू श्रृंखला में खेलने के लिए जनवरी से हमें पूरी टीम मिल जाएगी। हालांकि यह बात खिलाड़ी की चोटों पर निर्भर करती है। टीम को आईपीएल 2023 सीजन से पहले 9 वनडे मैच खेलने हैं जिसमें श्रीलंका के खिलाफ तीन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच शामिल है। उम्मीद करते हैं कि इन तीनों देशों के खिलाफ वनडे मैच खेलने से पहले हमारे पास एक स्थिर टीम होगी।
ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज की ये बड़ी गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार
कोच राहुल द्रविड़ ने आगे बताया कि पिछले 2 सालों में हम T20 क्रिकेट को ज्यादा महत्व दे रहे थे क्योंकि हमें दो वर्ल्ड कप खेलने थे वहीं अब अगले कुछ समय के लिए हमारी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट होगी। जिससे कि हमारे सफेद गेंद के विशेषज्ञों को कुछ रेस्ट मिलेगा।
इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा समेत कुलदीप सेन और दीपक चाहर के बारे में बात करते हुए बताया कि वह इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वही टेस्ट सीरीज में खेलना भी कप्तान रोहित शर्मा का संदिग्ध है। जानकारी के लिए बता दें कि कुलदीप सैन पीठ की चोट के कारण तथा दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग के कारण तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ के हटने पर धोनी या नेहरा में से कौन बन सकता है टीम इंडिया का अगला टी20 कोच?