रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 में वापसी हो सकती है मुश्किल? राहुल द्रविड़ ने किया इशारा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में वापसी करना संभव नहीं नजर आ रहा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद बीसीसीआई एक्शन मूड में नजर आ रही है। इस बारे में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) अपने इरादे जाहिर कर चुके हैं।

मेहमान टीम के हाथों दूसरे टी-20 मुकाबले में हार के बाद प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान अब सिर्फ एक भी उसी विश्व कप 2023 और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के टूर्नामेंट पर है। ऐसे में अब t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में केवल युवा खिलाड़ियों को ही आजमाया जाएगा।

t20 में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की वकालत कर रहे हैं राहुल द्रविड़

आपको बताते चलें कि लगातार दो आईसीसी t20 वर्ल्ड कप हारने के बाद बीसीसीआई और एक्शन मोड में नजर आ रही है। ऐसे में अब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी साफ तौर पर कह दिया है कि शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में ही मैदान पर नजर आए। इसी साल भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।

ये भी पढ़ें :“जीवन की चाल वहीं समझता है जो…”, भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन छलका दर्द

दूसरी तरफ भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की घरेलू सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करके भारतीय टीम फाइनल में भी जगह बना सकती है।

मजबूती के साथ हार्दिक टीम को ले जा रहे हैं आगे

आपको बताते चलें कि भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखिरी t20 मुकाबला आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल के तौर पर खेला था। जहां पर भारत को 10 विकेट से कड़ी शिकस्त मिली थी। विश्व कप की समाप्ति के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था जहां पर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने सीरीज जीत ली थी।

हार्दिक पांड्या को अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही घरेलू टी-20 मुकाबलों के लिए भी टीम का कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर चल रही‌ है।

ये भी पढ़ें :IND vs SL: हारी हुई बाजी जीतने के लिए तीसरे टी20 में इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री, हार्दिक पांड्या देंगे मौका!