सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ का आया बड़ा बयान

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से कल शिकस्त मिली है।

इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद भारत के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साफ तौर पर कहा है कि इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर (Josh butler) और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex hels) को बीबीएल में खेलने का फायदा मिला है। जिसके चलते इन दोनों बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को एकतरफा अंदाज में हराने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

बटलर और एलेक्स हेल्स ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर उधेड़ी थी बखिया

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन की पारी खेली जबकि कप्तान जोस बटलर ने नाबाद 80 रन बनाए। इन दोनों की पारियों की बदौलत इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम को 16 ओवर में ही हराने में सफल रही।

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित बिग बैश लीग में कई टीमों के लिए मुकाबले खेलें हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ ने एलेक्स हेल्स को लेकर कहा,’निश्चित रूप से, इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड के काफी खिलाड़ी यहां आकर खेले हैं। इस टूर्नामेंट में यह दिखायी भी दिया, यह मुश्किल है।’

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने विदेशी T20 लीग को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया

भारत के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ से जब सवाल पूछा गया कि क्या बीबीएल में खेलने से इंडियन क्रिकेटर को इसका लाभ मिलेगा तो इसके जवाब में द्रविड़ ने कहा,’ मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि इनमें से काफी टूर्नामेंट हमारे घरेलू सीजन के दौरान ही होते हैं। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। हां, मुझे लगता है कि हमारे काफी खिलाड़ियों को इस तरह की काफी लीग में खेलने के मौके की कमी खलती है, लेकिन अगर आपको खेलना है तो इस पर फैसला करना बीसीसीआई का काम है।’

रणजी ट्रॉफी के आयोजन के समय ही होता है बिग बैश लीग का आयोजन

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित T20 लीग बीबीएल का आयोजन उस दौरान होता है जब भारत में रणजी ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेला जा रहा होता है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया की अन्य लोगों में खेलने का अवसर देने से भारत में डोमेस्टिक टूर्नामेंट का महत्व खत्म हो जाएगा।

राहुल द्रविड़ ने कहा,”असल बात यह है कि यह (BBL) हमारे सीजन के बीच में होती है, और भारतीय खिलाड़ियों की मांग को देखते हो, अगर आप उन सभी को इन लीग में खेलने की अनुमति देते हो तो हमारा घरेलू क्रिकेट नहीं हो पाएगा। हमारी घरेलू ट्रॉफी, हमारी रणजी ट्राफी खत्म हो जाएगी और इसका मतलब होगा कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जायेगा।’

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले से हारकर बाहर हो चुकी है। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी जहां पर उसे तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, बीसीसीआई ने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम देने का फैसला किया है। जबकि उनकी जगह पर वीवीएस लक्ष्मण कोच पद का दायित्व संभालेंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या का गरजा बल्ला, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 का लक्ष्य