जब रन लेने के चक्कर में पंड्या की हुई विकेटकीपर शहजाद से जोरदार टक्कर, देखिए ये मजेदार Video

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबला शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर शानदार 210 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया।

इस दौरान टीम इंडिया ने टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 74 रन की पारी खेली। वे 47 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेलकर करीम जन्नत की गेंद पर आउट हुए। उनके साथी ओपनर केएल राहुल ने भी शानदार पचासा जड़ दिया है। केएल राहुल ने 69 रन की शानदार पारी खेली उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया। राहुल की इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके भी शामिल हैं। केएल राहुल गुलबादीन का शिकार बने।

सिर्फ दो विकेट ही ले सके अफगान गेंदबाज

images 2021 11 03T141236.385

टीम इंडिया के लगातार दो मैच हारने के बाद। टीम मौजूदा दौर में आलोचकों के निशाने पर है मगर आज टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ टास हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने महज 2 विकेट खोकर 210 का विशाल स्कोर खड़ा किया है। जिसे अफगानिस्तान की टीम आसानी से हासिल नहीं कर सकेगी वैसे तो अनिश्चितताओं का खेल है।

मगर इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम के लिए कुछ भी नहीं बचा है। भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शुरुआत से ही अफगानिस्तान के गेंदबाजों को दबाव में रखा और टीम इंडिया के लिए खुलकर रन बटोरे। इन दोनों बल्लेबाजों ने आउट होने से पहले टीम के लिए कुल 140 रन जोड़ें। भारतीय टीम की पारी के दौरान कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि अफगानिस्तान के स्पिनरों को खेलने में रोहित शर्मा और केएल राहुल को कोई परेशानी हो रही है।

हार्दिक-पंत का प्रहार

PANT PAQNDYA

टीम इंडिया के 2 विकेट गिर जाने के बाद क्रीज पर आए पंत और हार्दिक पांड्या ने भी क्रीज पर आते ही प्रहार करना शुरू कर दिया। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जोरदार 27 रन बनाएं। सिर्फ 13 गेंदें खेलते हुए एक चौका और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने भी 13 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 35 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी के दौरान 13 गेंदों में चार चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी मारे।

जब हार्दिक पंड्या विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद से भिड़ गए, देखिए वीडियो

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाला वाक्या घटा, जब भारतीय टीम 19वें ओवर की पहली गेंद खेल रही थी। क्रीज पर हार्दिक पंड्या ने लॉन्ग-ऑफ पर इस गेंद को खेल दिया। हवा में होने की वजह से गेंद को लपकने की कोशिश नजीबुल्लाह ज़दरान ने की, हालांकि उसी दौरान उन्होंने मिड-ऑफ पर कैच छोड़ दिया है। इसी का फायदा उठाकर हार्दिक पंड्या ने दूसरे रन की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन जैसे ही हार्दिक पंड्या तेजी से दूसरे रन के लिए दौड़े तो क्रीज की दूसरी तरफ मौजूद विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद से जा टकराए, हालांकि राहत की बात यह रही इस टक्कर में किसी को चौट नहीं आयी, लेकिन ट्वीटर पर लोगों ने जमकर मजे लिए।

देखिए ट्वीटर पर लोगों ने कैसे किया रिएक्शन

अफगान के सामने 211 रनों का लक्ष्य

इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान के सामने 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान की टीम के लिए इस लक्ष्य को पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। टीम इंडिया इस मैच अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोक कर मुकाबले को जीतना चाहेगी जिससे कि उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहें।