ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के टीम इंडिया की घोषणा की गई हैं। इसमें कई ऐसे नाम हैं जिनका टीम इंडिया में सलेक्शन समझ से परे हैं।

टीम इंडिया में इन तीन खिलाड़ियों का सेलेक्शन समझ से परे

1. के एल राहुल

के एल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म का शिकार हैं। ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरान जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को जगह न देकर के एल पर फिर भरोसा जताना भारत को भारी पड़ सकता है।

टेस्ट में 2022 में 8 पारियों में वह केवल 137 रन बन पाए थे। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर मात्र 50 रन रहा। उनकी औसत केवल 17.12 रहा।

2. मोहम्मद शमी 

मोहम्मद शमी का फिटनेस लेवल अब पहले जैसा नहीं रहा। टेस्ट में वह इतने लंबे स्पेल अच्छे से करवा पायेंगे या नहीं इसको लेकर कई सवाल हैं।

उनके बदले शार्दुल ठाकुर को आजमाया जा सकता था। 2022 में खेले गए 3 टेस्ट मैच में शार्दुल ने 11 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि शमी ने 2022 में 5 मैच में 13 विकेट हासिल किए।

गेंदबाजी में शार्दुल का स्ट्राइक रेट 40.8 रहा जबकि मोहम्मद शमी का स्ट्राइक रेट 63 रहा। जो दर्शाता है कि पिछले साल के आंकड़ों के हिसाब से शार्दुल ठाकुर उनसे बेहतर रहें है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

3. रविंद्र जडेजा 

चोटिल रविंद्र जडेजा पिछले 6 महीने से क्रिकेट फील्ड से दूर हैं। ऐसे में बिना डोमेस्टिक क्रिकेट खेले बिना उन्हें इतने बड़े एसाइनमेंट के लिए सीधे टीम का हिस्सा बना देना टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है।

रविंद्र जडेजा किस फॉर्म में वापसी करते है इसको लेकर कई सवाल हैं। हाल में अर्शदीप भी चोटिल होने के बाद वापसी के बाद लय से बाहर नजर आए। ऐसे में कई विशेषज्ञों का मानना है कि चोट के बाद खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए वापसी करनी चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ये भी पढ़ें- मैच से पहले हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश पहुंचे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान, फिर भी अपनी टीम को नहीं जिता सके