विजय हजारे ट्रॉफी में 19 नवंबर को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेलने वाले धांसू बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने सर्विसेज (Services) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है।
उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए सर्विसेज (Services) के खिलाफ गेंदबाजों की जमकर खबर ली। महाराष्ट्र के पवन शाह के जल्दी पहुंचने लौटने के बाद भी राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ अंदाज मे बल्लेबाजी करना जारी रखा। उनकी दमदार शतकीय पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने सेना के खिलाफ 308 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेस की पूरी टीम 243 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
113 गेंदों पर बनाए 111 रन
रांची के JSCA ओवल ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने सर्विसेज को बड़े अंतर से धूल चटाई। इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम के राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने धमाकेदार शतक लगाया है उन्होंने 111 रन बनाने के लिए 113 गेंदों का सामना किया इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और एक छक्का निकला।
दूसरी तरफ टीम के कप्तान अंकित भवने ने नाबाद 73 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की बदौलत महाराष्ट्र की टीम मुकाबले में सर्विसेज के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब रहे थी।
गौरतलब है कि इसके पहले मुंबई के खिलाफ 17 नवंबर को खिलाफ खेले गए मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 156 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने महज 137 गेदं का सामना करते हुए 18 चौके और 2 छक्के जड़े थे।
ये भी पढ़ें- CSK ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चौथा शतक जड़ मचाया तूफान
ऐसा है राहुल त्रिपाठी का आईपीएल का कैरियर
इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राहुल त्रिपाठी को कई दफा भारतीय चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है। उन्हें अब तक अर्न्तराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, हालांकि अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली थी।
उन्होंने अब तक आईपीएल में 76 मैच खेलकर 1798 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का रहा है जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकले हैं। राहुल त्रिपाठी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को माकूल जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अगर मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने सर्विसेज के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा था। महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी फिर भी Rahul त्रिपाठी एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने कप्तान अंकित भावने के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की।
इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत महाराष्ट्र की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 300 से अधिक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी।
ये भी पढ़ें- धोनी की तरह करता है फिनिशिंग, अब टीम इंडिया में एक मौके की तलाश में है ये डोमेस्टिक और IPL स्टार