विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा तूफान, फिर भी टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार, कप्तान-कोच नहीं दे रहे मौका

इस विजय हजारे ट्राॅफी में ऐसे कई खिलाड़ी उभर कर आ रहे है जो बल्ले से धमाल मचा रहे है। चाहे एन जगदीशन हो या साई सुदर्शन इन सब ने बल्ले से धमाल मचा रखा है।

ऐसे में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद इस टूर्नामेंट में भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी को कई बार टीम इंडिया से कॉल अप तो आया है पर वह टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे है।

विजय हजारे ट्राॅफी में राहुल ने बल्ले से मचाया धमाल, लगातार ठोक डाले तीन शतक

राहुल त्रिपाठी एक ऐसे खिलाड़ी रहे है जो सीजन दर सीजन चाहे आईपीएल हो या कोई अन्य डोमेस्टिक टूर्नामेंट उनके प्रदर्शन में सुधार ही हुआ है। इस विजय हजारे ट्राॅफी सीजन में अभी तक उनके प्रदर्शन के बदौलत उनके टीम ने 6 के 6 मैच जीते है।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता

6 मैच में उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है। उन्होंने 128 को औसत से 512 रन अभी तक इस टूर्नामेंट में बना लिए है। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन शतक लगाए हैं। सबसे खास बात इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट रही हैं। उन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं।

अभी डेब्यू के इंतजार में है ये स्टार खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका

शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी राहुल को अभी तक डेबिट का मौका नहीं मिल पाया है। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे और आयरलैंड के दौरे के लिए स्क्वाड में रखा गया था। पर अभी तक वह प्लेइंग इलेवन में एक भी बात जगह नहीं बना पाए है।

उम्मीद है की इस राइजिंग स्टार को बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। उन्हे इस दौरे के लिए भी टीम में रखा गया हैं। राहुल नंबर चार या पांच में बल्लेबाजी करते नज़र आ सकते है। क्योंकि टीम में सूर्यकुमार भी मौजूद नहीं है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल के 3 स्टार बल्लेबाज, जो अगले T20 वर्ल्ड में टीम इंडिया में आ सकते है नजर, नंबर-2 तो अकेले दिला सकता है जीत