IND vs BAN: टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार ये धाकड़ बल्लेबाज, घरेलू टूर्नामेंट में ठोक चुका 194 छक्के और 755 चौके

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 रनों से हराया।

अब इस सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मैच आज यानी कि 10 दिसंबर को खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज में क्लीनस्वीप होने से बचने के लिए प्लेइंग इलेवन में कई अहम बदलाव करने वाली है।

गौरतलब है कि तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के कारण शामिल नहीं होंगे। ऐसे में एक खतरनाक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है टीम इंडिया में जगह

भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी को टीम में मौका मिल सकता है। बता दें कि राहुल त्रिपाठी सफेद गेंद क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने का हुनर रखते हैं। वहीं राहुल त्रिपाठी अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम में मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- बल्ले से तूफान मचाने को एन जगदीशन और साई सुदर्शन तैयार, 3 साल से टीम इंडिया से दूर स्टार को मिला मौका

आईपीएल में किया था सभी को प्रभावित

राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में कुल 413 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले।

राहुल त्रिपाठी ने अपने इस प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। वही मैच में राहुल त्रिपाठी सेट होने के बाद गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। बता दें कि अभी तक राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में कुल 76 मैच खेलते हुए 1798 रन बनाए हैं।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में राहुल त्रिपाठी ने ढेरों रन बनाए हैं। राहुल त्रिपाठी ने 49 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 2656 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी लगाए।

वहीं राहुल त्रिपाठी अब भारतीय टीम में डेब्यू करने का इंतजार कर रहे हैं। बता दे कि साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है ऐसे में राहुल त्रिपाठी को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मौका मिल सकता है। जिससे कि वह आगे भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर पाए।

घरेलू टूर्नामेंट में जड़ चुके हैं 755 चौके और 194 चौके

आपको बताते चलें कि, राहुल त्रिपाठी ने अब तक घरेलू टूर्नामेंट में टी20 में 125 मैच खेलकर 250 चौके और 107 छक्के जड़ चुके हैं। इसके अलावा लिस्ट ए के क्रिकेट में 53 मैच खेलकर 177 चौके और 33 छक्के जड़ चुके हैं। वहीं फर्स्ट क्लास में 49 मैच खेलकर राहुल त्रिपाठी ने 318 चौके और 54 छक्के लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की वजह से इन 3 सलामी बल्लेबाजों को नहीं मिल पा रहा मौका, घरेलू क्रिकेट में जमकर बरसा रहे रन