T20 World Cup 2022: अगर भारत-पाकिस्तान मैच में हो जाए बारिश तो क्या होगा रिजल्ट? ये है ICC का नियम

T20 World Cup 2022: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज आज यानी कि 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर होना है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। हाल ही में भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एशिया कप में टीम इंडिया ने भी पाकिस्तान को एक मुकाबले में धूल चटाई थी।

अगर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान हो जाए बारिश तो क्या समीकरण बनेंगे? (T20 World Cup 2022)

पिछले दिनों बारिश के कारण काफी मुकाबलों में व्यवधान देखने को मिला है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल होंगें कि कहीं बारिश ना हो जाए।

मान लीजिए कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान बारिश होती है और मुकाबला रद्द किया जाता है तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक प्रदान किया जाएगा।

गौर करने वाली बात यह है कि सुपर -12 के चरण के मैचों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है। लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे का मुकाबला हो, न कि बारिश।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट खेल के 5 ऐसे अनोखे नियम, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे

मैच हारने पर मिलेंगे ‘जीरो’ अंक

आपको बताते चलें कि आईसीसी इस पूरे मामले पर पहले भी अपने दिशा निर्देश दे चुका है। सुपर 12 चरण में प्रत्येक टीम को मुकाबला जीतने पर दो अंक प्रदान किए जाएंगे। जबकि हारने वाली टीम को शून्य अंक से संतोष करना पड़ेगा।

मान लीजिए कि अगर मुकाबला टाई या फिर रद्द होता है तो एक-एक अंक दोनों टीमों को बांट दिया जाएगा। उसके बाद के कई अन्य पहलुओं पर गौर करके आगे की स्थितियों के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

पिछले साल की हार का बदला चुकता करना चाहेगी टीम

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर उतरेगी तो उसकी जेहन में पिछले साल यूएई में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का बदला लेने के बात जेहन में कौंध रही होगी।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान के हाथों हारी थी। भारतीय टीम पाकिस्तान को अब तक T20 वर्ल्ड कप में पांच बार हरा चुकी है जबकि पाकिस्तान की टीम भारत को सिर्फ एक बार ही हरा पाई है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ दोपहर 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। इस मुकाबले में पाकिस्तान को पराजित करके भारतीय टीम अपने सफर को आगे बढ़ाना चाहेगी। भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में कुल 5 मुकाबले खेलने हैं।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए ICC ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन 3 दिग्गज को नहीं दी जगह