Indian premier League 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 72 रनों से धूल चटा दी । मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सनराइजर्स (SRH) के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सिर्फ 131 रन ही बना पाई।
राजस्थान रॉयल्स के लिए टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे। जबकि गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए यज़ुवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
जबकि सनराइजर्स के लिए अब्दुल समद ने 29 गेंदों पर 1 छक्के की बदौलत 24 रन की नाबाद पारी खेली। सनराइजर्स के लिए आखिर में आदिल रशीद ने 13 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया था। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
पहले ही ओवर में सनराइजर्स को लगे थे 2 तगड़े झटके
मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स को पहले ही ओवर में 2 बड़े झटके लगे। टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (0) 3 गेंद पर खाता नही खोल सके। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड करके चलता किया। उनके बाद नंबर 3 के बल्लेबाज ओवर की पांचवी गेंद पर होल्डर को कैच थमाकर आउट हुए।
सनराइजर्स की पूरी टीम लड़खड़ाई
मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए। उन्हें चहल ने चलता किया। हैरी ब्रुक 13 रन ही बना पाए। ब्रुक को चहल ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। संकट के समय नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आए वॉशिंगटन सुंदर केवल 1 रन बना पाए। उन्हें होल्डर ने हेतमायर के हाथों लपकवाया। ग्लेन फिलिप्स 8 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।
यजुवेंद्र चहल ने की घातक गेंदबाजी
मुकाबले में लक्ष्य का बचाव करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यज़ुवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 17 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने मयंक अग्रवाल (27), हैरी ब्रुक (4), आदिल रशीद (18) और भुवनेश्वर कुमार (6) को पवेलियन की राह दिखाई थी। ट्रेंट बौल्ट को दो विकेट मिले जबकि एक-एक विकेट जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन को भी मिला।
ये भी पढ़ें :GT vs CSK: जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, शुभमन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा
टॉप ऑर्डर के बलबूते राजस्थान ने दिया था 204 रनों का टारगेट
टॉस हारने के बाद मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर उतरे राजस्थान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 37 गेंदों पर 9 छक्के जड़ते हुए 54 रनों की शानदार पारी खेली।
टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने केवल 22 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के 245.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 54 रन बनाए। टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन ने अपनी 55 रनों की पारी के दौरान 32 गेंदों का सहारा लिया। ऐसे में उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले। हेटमायर ने टीम के लिए 1 चौका और 1 छक्का जड़कर 16 गेंदों पर 22 रन बनाए।
सनराइजर्स के लिए इन्होंने हासिल किए विकेट
सनराइजर्स की तरफ से अपने कोटे के 4 ओवर गेंदबाजी करती हुई फजल फारुकी ने 41 रन खर्च करके दो विकेट झटके। जबकि टी नटराजन ने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन के एवज में 2 विकेट चटकाए। 1 सफलता उमराव मलिक को भी मिली। जिन्होंने 3 ओवर में 32 रन खर्च किए थे।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: काइल मेयर्स की तूफान के आगे फिकी पड़ी डेविड वाॅर्नर की फिफ्टी, लखनऊ ने दिल्ली को दी 50 रन से मात