एक तरफ आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हो रहा है और टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को हुआ। दूसरी तरफ भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T20 फॉर्मेट में खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का जलवा खूब देखने को मिल रहा है।
इसी कड़ी में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 16 अक्टूबर को राजकोट में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और रेलवे के बीच खेले गए मैच में 92 रनों की शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।
छक्कों की कर दी बरसात
मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा दिखाया उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेल कर दो अर्धशतक बना लिए हैं। बीते दिन खेले गए मुकाबले में उन्होंने महज 43 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली।
ऐसे में उनकी टीम मुकाबले में निर्धारित ओवरों में 190 रन बनाने में सफल रही। पाटीदार ने अपनी 92 रनों की पारी के दौरान 9 गगनचुंबी छक्के और दो चौके उड़ाए। इस मुकाबले में उनके बल्ले से चौकों और छक्कों से कुल 62 रन सिर्फ 11 गेंदों पर आए।
ये भी पढ़ें- धोनी के चहेते खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, अब बल्ले से मचाया गदर, 59 गेंद में जड़ दिया शतक
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 176 रन ही लगा सकी।
आपको बताते चलें कि इस मुकाबले से पहले रजत पाटीदार ने उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 13 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली थी। जबकि उनके बल्ले से मुंबई के खिलाफ 35 गेंदों पर 67 रन निकले थे। पाटीदार अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल किए गए थे लेकिन नहीं मिला था मौका
आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में रजत पाटीदार को 15 खिलाड़ियों वाली टीम में जगह मिली थी। हालांकि इस सीरीज के दौरान उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।
मगर टीम इंडिया ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि, उम्मीद है कि रजत पाटीदार बहुत ही जल्द भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्होंने आई पी एल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार बैटिंग की थी। 2022 के आईपीएल में उन्होंने कुल 8 मैच खेलकर 55.50 की एवरेज के साथ कुल 1 शतक और दो अर्धशतक बनाए थे।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या फेल