रोहित शर्मा की कप्तानी में मौका पाने के लिए तरस रहा था विराट कोहली का चहेता, अब केएल राहुल के आते ही खुल सकती किस्मत

टीम इंडिया बांग्लादेश के हाथों 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वहां अब दूसरे वनडे के लिए टीम में नहीं होंगे। टीम की अगुवाई का जिम्मा केएल राहुल के कंधों पर है।

केएल राहुल तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान एक युवा खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकते हैं। जिस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात की जा रही है वह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली के चेहते और उनके साथ आईपीएल में एक ही टीम से खेलने वाले रजत पाटीदार हैं।

तीसरे वनडे में रजत पाटीदार को मिलेगा मौका?

सीरीज के पहले दोनों मुकाबले गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए रजत पाटीदार को तीसरे वनडे में मैदान पर उतरने का मौका दिया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्कायड में शामिल किए गए रजत पाटीदार को अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में मौका नहीं मिला था। ऐसे में अगर केएल राहुल की कप्तानी तीसरे वनडे में रजत पाटीदार को मौका दिया जाता है तो ये अर्न्तराष्ट्रीय में उनका डेब्यू मैच रहेगा।

रजत पाटीदार तीसरे वनडे के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा की कमी पूरा कर सकते हैं। रजत पाटीदार इंडियन प्रीमियर लीग विराट कोहली की टीम यानी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेलते हैं।

आईपीएल के पिछले सीजन में किया था शानदार प्रदर्शन

युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में अपने शानदार खेल से दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में कुल 8 मुकाबले खेल कर 55.50 की युवराज के साथ एक शतक और दो अर्धशतक लगाकर कुल 333 रन बनाए थे।

आईपीएल के अलावा उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कई बार बेहतरीन इनिंग्स खेली हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 112 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी।

डोमेस्टिक क्रिकेट में ऐसा रहा है रजत का परफारमेंस

आपको बताते चलें कि रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन तो किया ही है लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी बल्ले का कमाल दिखाया है।

रजत पाटीदार ने मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शतक जड़ा था। रजत पाटीदार टीम इंडिया एक के लिए भी अपना डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने भारत ए के लिए खेलते हुए 4 इनिंग्स में कुल 319 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें : कब से शुरू होगी टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 की असली तैयारी? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बयान