GT vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 43वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले आउट हो गए।
विराट कोहली ने बनाए 58 रन
5⃣0⃣ for @imVkohli! 👏👏
43rd #TATAIPL fifty for the #RCB opener! 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #GTvRCB pic.twitter.com/OnYAutfN8H
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
लंबे समय से अपने खराब फाॅर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, हालांकि मोहम्मद शमी की गेंद पर शाॅट खेलने के चक्कर में विराट कोहली चूक गए और 53 गेंद पर 58 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
162 के स्ट्राइक रेट से Rajat Patidar ने खेली तूफानी पारी
Rajat Patidar departs after scoring his maiden IPL half-century! 👏👏
A fine innings from him as #RCB are 117/2 after 15 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/xHklIsUf13
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया। Rajat Patidar ने 32 गेंद पर 52 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 162.5 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के बदौलत आरसीबी की टीम एक मजबूत स्थिती में नजर आ रही है।
ऐसा रहा आईपीएल 2022 में अब तक दोनों टीमों (GT vs RCB) का प्रदर्शन
अगर बात करें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तो गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेल कर 7 मैच में जीत हासिल की है और सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 14 अंक लेकर पहले स्थान पर बरकरार है।
वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 9 मुकाबले खेल कर पांच में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 10 अंक प्राप्त करके पांचवें स्थान पर है।
ये है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
ये है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।