हम लोग सदियों से एक वाक्य सुनते आ रहे हैं कि कर्म करते जाओ फल की इच्छा मत करो। परंतु इसे सच साबित करने के लिए कठोर मेहनत करनी पड़ती है।
वही राजस्थान के रहने वाले राजेश विश्नोई की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। खुद राजेश बिश्नोई ने बताया कि वह रोजाना 12 से 13 घंटे मेहनत करते हैं। बता दे कि राजेश बिश्नोई एक लेफ्ट आर्म स्पिनर है जो फिलहाल रणजी ट्रॉफी में मेघालय टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि राजेश बिश्नोई का जन्म 1990 में राजस्थान के नागौर के एक छोटे गांव चावंडिया में हुआ है तथा उनके पिताजी पुलिस में रहे हैं राजेश ने छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, जिसके बाद आगे चलकर उनके माता-पिता ने उनका खूब समर्थन किया।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट
3 टीमों से खेल चुके हैं क्रिकेट
राजेश बिश्नोई ने बताया कि वह अब तक रणजी ट्रॉफी में 3 टीमों की ओर से खेल चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने राजस्थान टीम की ओर खेला फिर अरुणाचल प्रदेश की ओर से खेला था।
वहीं वर्तमान समय में राजेश बिश्नोई मेघालय टीम की ओर से खेल रहे हैं। इस पर राजेश विश्नोई ने खुद बताया कि वह क्रिकेट खेलने के साथ पहले रेलवे में भी काम करते थे। वहीं वर्तमान में राजेश बिश्नोई भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर में सहायक प्रबंधन के पद पर मौजूद है।
सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाडी बने राजेश
मौजूदा रणजी ट्रॉफी में राजेश बिश्नोई शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन मैच में 26 विकेट लिए हैं जिनमें से 2 मैचों में उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया यानी राजेश बिश्नोई इस सीजन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
भारतीय टीम में खेलने का है सपना
राजेश बिश्नोई ने बताया कि उनका सपना अपनी राष्ट्रीय टीम में खेलने का है जिसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं वहीं जानकारी के लिए बता दे कि राजेश बिश्नोई ने साल 2016 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था तथा अब मौजूदा समय में वह रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट