DC vs RR : रोमांचक मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से हराया, आखिरी ओवर में हुआ बड़ा ड्रामा

IPL 34th Match : जोस बटलर (Josh Butler) 116 (65 गेंद, 9 चौके, 9 छक्के), देवदत्त पाडिक्कल 54 रन 29 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) और कप्तान संजू सैमसन नाबाद 46 रन (19 गेंद, 5 चौके 3 छक्के) के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा (3 विकेट) और आर अश्विन (2 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टूर्नामेंट के 34 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 15 रनों से मात दी है।

दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकाबले में ऋषभ पंत 44 रन (24 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), पृथ्वी शॉ 37 रन (27 गेंद, 5 चौके 1 छक्का) और डेविड वॉर्नर 28 रन (14 गेंद, 5 चौके,1 छक्का) ने उपयोगी पारियां खेली मगर ये दिल्ली की टीम को जीत नहीं दिला सके।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 207 रन ही बना सकी। जबकि दिल्ली कैपिटल के रोवमैन पावेल ने पांच छक्कों की बदौलत 15 गेंदों पर 36 रन बनाए। उन्हें आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ऑबेड मैकाय ने अपना शिकार बनाया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और अश्विन ने लिए 2 विकेट

2 230

मैच में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआती झटके दिए। अश्विन ने पृथ्वी शा (37) और सरफराज खान (1) पवेलियन भेजा जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने डेविड वॉर्नर (28), ऋषभ पंत (44) और ललित यादव (37) के विकेट हासिल किए।

आर अश्विन ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए। दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन के एवज में 3 विकेट लिए।

जोस बटलर ने लगाया सीजन का तीसरा शतक

2 224

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज टूर्नामेंट का 34 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोश बटलर (Josh Butler) 116 (65 गेंद, 9 चौके, 9 छक्के) ने शानदार शतक लगाया है।

जोस बटलर के इस शतक की खास बात यह है कि उन्होंने इस सीजन का तीसरा शतक ठोंक दिया है। जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग की पिछले आठ इनिंग्स में कुल 4 शतक जड़े हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज के मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोश बटलर ने अपना शतक बनाने के लिए 57 गेंदों का सहारा लिया।

RR सलामी बल्लेबाजों ने जोड़े थे 155

Jos Buttler

राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जोस बटलर और देवदत्त पाडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 155 रनों की शानदार पार्टनरशिप की।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पावरप्ले के दौरान कुल 44 रन बना लिए थे। मुकाबले में जोस बटलर ने 116 रन बनाए,देवदत्त पादिक्कल ने 54 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 46 रन बनाए थे।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की हुई जमकर पिटाई

Delhi Capitals

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए जमकर रन लुटाए। दिल्ली के लिए खलील अहमद ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 47 रन दिए। हालांकि वह टीम के लिए 1 विकेट झटक ने में कामयाब रहे। ललित यादव ने चार ओवर में 41 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं।

शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवर में 29 रन दिए और उन्हें कोई विकेट हाथ नहीं लगा। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 43 रन देकर एक सफलता हासिल की। टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 40 रन लुटाए और के लिए कोई सफलता नहीं ले सके। जबकि अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 21 रन दिए।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के 34 वे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने टूर्नामेंट का तीसरा शतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। उनके अलावा देवदत्त पाडिक्कल और कप्तान संजू सैमसन ने भी टीम के लिए शानदार पारियां। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट और आर अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए।

आखिरी ओवर में हुआ ड्रामा

असली ड्रामा आखिरी ओवर में हुआ, जब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 36 रन चाहिए थे। उस वक्त रोवमैन पॉवेल ने ओबेड मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए थे। खास बात यह रही कि तीसरी गेंद हाईट के चलते नो-बॉल लग रही थी, लेकिन अंपायर ने इसे नो-बॉल नहीं दिया था।

यह देखकर डगआउट में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भड़क गए। वहीं कप्तान ऋषभ पंत हाथों से बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाजों को वापस बुलाने लगे, लेकिन किसी तरह से मामला शांत हुआ, हालांकि इसके बाद आखिरी तीन गेंदों पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और इस तरह 15 रनों से राजस्थान राॅयल्स ने जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और बाबर आजम में किसका कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर? जोस बटलर ने दिया ये जवाब