New Delhi: इसबार की रामनवमी का पर्व बहुत खास और शानदार होने वाला है। श्रीरामचंद्र की जन्म’भूमि अयोध्या में इस साल ये उत्सव बेहद रौनकदार होने वाला है, इस बार का रामन’वमी जश्न कुछ ऐसा होने वाला है जो पिछले 500 सालों में अभी तक नहीं हुआ। बता दें कि इस साल रामन’वमी के पर्व के मौके पर राम भ’क्तों को रामज’न्मभूमि के कैम्पस में जाने दिया जाएगा। इस साल रामनवमी 25 मार्च से शूरु होगी, हर साल मार्च की नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही राम’नवमी की पूजा की शुरुआत हो जाती है।
बता दें कि अयोध्य मामले में सुप्रिम कोर्ट के फैसले से पहले रामन’वमी का जश्न उनकी जन्म’भूमि कैम्पस में होता तो था लेकिन इस जश्न में भक्तों को शामिल होने की इजाजत नहीं थी। लेकिन अब जब कोर्ट का फैसला राम मं’दिर के पक्ष में आ गया हैं तो भक्तों को भी राम’जन्मभूमि कैम्पस में जाने की इजाजत मिल गई है।
अयोध्या में रामनवमी का शानदार महोत्सव 25 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें पहली बार राम भ’क्त बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य ने बताया कि 2 अप्रैल को रामजन्म के समय भक्तों को उनकी जन्म की आरती और भोग में हिस्सा लेने के मौका मिलेगा। इस साल रामनवमी जश्न के लिए मंदिर के ट्रस्टी लोगों ने स्पेशल तैयारियां की गई है।
इस साल रामनवमी के जश्न में 3 क्विंटल पंचमेवा पंजीरी और एक क्विंटल पंचामृत बनाने की आयोजना बना रहे है। इस साल राम मंदिर के ट्रस्टी ने रामभक्तों को नवरात्रि के पहले दिन एक खास गिफ्ट दे रहा है। रामजन्म भूमि के कैम्पस में रामलला के नए अस्थाई मंदिर में एंट्री से पहले भूमि का शुद्धिकरण का किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 20 मार्च से ही इस फेस्टीवल का शुभारंभ हो जाएगा। इसके लिए वाराणसी से खास वैदिक पंडितों को निमंत्रण दिया गया है।