बिहार से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान गुरूवार शाम को नि’धन हो गया है।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लंबे समय से बी’मारी से जूझ रहे थे और इस वजह से उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भ’र्ती किया गया था। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा था। लेकिन गुरुवार की शाम उनका नि’धन हो गया।
वहीँ उनके उनके बेटे और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रामविलास पासवान के नि’धन की पुष्टि करी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि। लिखा , “पापा…अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa..”
इससे पहले उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट करके कहा था कि आने वाले दिनों में उनके पिता का एक और ऑ’परेशन किया जाना था। वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था वहीं अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का एक ऑपरेशन भी हुआ था।
पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa… pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
इसी के साथ चिराग पासवान ने 4 अक्टूबर के अपने ट्वीट में लिखा था, “पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। ज़रूरत पड़ने पर संभवतः कुछ हफ्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े। संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
आपको बता दें, रामविलास पासवान देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे। उनके पास 5 दशक से भी ज्यादा का संसदीय अनुभव था जिसमें वह 9 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे। वहीँ आज बिहार से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज निधन हो गया।