इस महीने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होने वाली है। वहीं इस रमजान के पवित्र महीने में महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक ने एक बड़ा फैसला लिया है।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, बुधवार को महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने रमजान के पवित्र महीने के शुरू होने से पहले 874 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया। वहीं दुबई के अटॉर्नी जनरल, चांसलर Essam Issa Al Humaidan ने कहा कि कैदियों को क्षमा करने का आदेश उनके परिवारों में खुशी लाएगा, और क्षमा करने वाले व्यक्तियों को जीवन में एक नई शुरुआत करने और समुदाय में पुन: स्थापित करने में मदद करेगा। अटॉर्नी जनरल ने यह भी कहा कि लोक अभियोजन ने शेख मोहम्मद के आदेश को लागू करने के लिए दुबई पुलिस के साथ मिलकर कानूनी प्रक्रियाओं की शुरुआत कर दी है।
वहीं ये घोषणा यूएई के राष्ट्रपति के ऐलान के बाद की गयी है इससे पहले यूएई के महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने यूएई में विभिन्न सजा काट रहे 1,511 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया। इसी के साथ सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और अजमान के शासक शेख हमैद बिन राशिद अल नूमी ने भी 124 कैदियों को रिहा करने का भी आदेश दिया है, इससे पहले सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और उम्म अल कायनात के शासक शेख सऊद बिन राशिद अल मुअल्ला ने भी कई कैदियों की रिहाई का आदेश दिया है।
ये आदेश रमजान के शुरू होने से पहले दिया गया है जिसके बाद अब जल्द से जल्द सभी कैदियों को छोड़ने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं इस कानूनी प्रक्रिया पूरे होने के बाद ही सभी कैदियों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। आपको बता दें, इस महीने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होने वाली है। और इस समय सभी मुस्लमान लोग रोजा 1 महीने तक रोजा रखते हैं।